
AK-47 जैसी खतरनाक गन दुनिया को देने वाले मिखाइल क्लैशनिकोव का जन्म 10 नवंबर 1919 में हुआ था.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एके-47 का पूरा नाम ऑटोमैटिक कलाशनिकोव 47 है.
एक बार ट्रिगर दबाने पर एक सेकंड में 10 गोली चलती हैं.
मिखाइल के बहरे होने की वजह भी एक-47 रही.
पढ़ें- बिहार : कट्टे की जगह एके-47 का ट्रेंड बढ़ा, 2.5 लाख में मिल रही है देसी एके 47

* एके-47 का पूरा नाम ऑटोमैटिक क्लाशनिकोव 47 है. ऑटोमैटिक का मतलब स्वचालित है वहीं क्लाशनिकोव नाम इसलिए दिया गया क्योंकि इसे मिखाइल क्लाशनिकोव ने बनाया था. ये बंदूक 1947 में बनाई गई थी इसलिए आखिरी में 47 लगा दिया गया.
पढ़ें- बड़गाम में बीजेपी नेता के घर में घुसे संदिग्ध आतंकी, गार्ड से AK 47 छीनकर भागे
* ठंड में मोटे-मोटे ग्लव्स पहनकर बंदूक चलाना मुश्किल होता था. मिखाइल का बंदूक बनाने का मकसद था कि इस गन से सैनिक आसानी से ग्लव्स पहनकर भी चला सकें. लेकिन इस गन में इतनी सारी खूबियां थीं कि पूरी दुनिया में ये फेमस हो गई और सभी देश इस बंदूक का इस्तेमाल करने लगे.
पढ़ें- अमेरिकी बंदूक से भारतीय जमीन पर नापाक हरकतों को अंजाम देने की फिराक में पाक आतंकी

* एके-47 दो तरह की बंदूक में आई है. एक ऑटोमैटिक और एक सेमिऑटोमैटिक. ऑटोमैटिक का मतलब है कि एक बार दबाने से पूरी गोलियां निकल जाती हैं. वहीं सेमिऑटोमैटिक का मतलब है कि एक बार ट्रिगर दबाने पर एक ही गोली चलती है. ऑटोमैटिक गन से एक बार ट्रिगर दबाने पर एक सेकंड में 10 गोलियां चलती हैं.
पढ़ें- जमीन के नीचे बने कमरे में बनाए जा रहे थे हथियार, पुलिस ने पकड़ी 'गन फैक्ट्री'
* मिखाइल के बहरे होने की वजह भी एक-47 थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि वो एक लाख बार एके-47 चला चुके हैं. उसकी आवाज इतनी तेज थी कि उसकी वजह से वो बहरे हो गए थे.

* एके-47 का सबसे ज्यादा इस्तेमाल अफगानिस्तान में आतंकी संगठन तालिबान करता है. इस बंदूक को बनाने वाले मिखाइल ने कहा था- 'मुझे अपने आविष्कार पर गर्व है, लेकिन इस बात से दुखी हूं कि इसे आतंकी इस्तेमाल करते हैं.'
* आपको बता दें, आम लोगों के लिए ये गन गैरकानूनी है. अगर किसी आम आदमी के पास ये गन दिखती है तो इसके लिए कठोर नियम भी हैं. इस समय 10 करोड़ एके-47 दुनिया में हैं.
* एके-47 से कोई नौसिखिया भी आसानी से निशाना लगा सकता है क्योंकि इसकी रेंज 300 से 400 मीटर तक होती है और ये 3 फुट की गन सिर्फ 4 किलो की होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं