
Blue drum wedding gift: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक शादी समारोह उस समय चर्चा का विषय बन गया, जब दूल्हे के दोस्तों ने उसे नीले रंग का ड्रम गिफ्ट में दिया. इस अनोखे तोहफे को देखकर जहां दूल्हा हक्का-बक्का रह गया, वहीं दुल्हन हंस-हंसकर लोटपोट हो गई. वायरल हो रहे इस शादी के गिफ्ट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब मौज ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, दूल्हा तो तोहफा देखते ही पसीना-पसीना हो गया. वहीं दुल्हन की हंसी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. दूसरे यूजर ने लिखा, हां भाई आ गया स्वाद. तीसरे यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, अरे भाई चाहते क्या हो. अब सोशल मीडिया पर इस अजीबोगरीब गिफ्ट के फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.
नीला ड्रम बना चर्चा का केंद्र (Funny wedding gift)
यूं तो नीले ड्रम को गिफ्ट करना सुनने में भले ही मज़ाक जैसा लगे, लेकिन इसकी पृष्ठभूमि गंभीर है. दरअसल, इसी साल 2025 में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड में एक युवक की लाश के टुकड़ो को नीले प्लास्टिक ड्रम में बंद कर के रखा गया था. इस मामले ने पूरे देश को हिलाकर दिया था. तब से लेकर नीला ड्रम एक डर और चर्चा का विषय बन चुका है.

दूल्हा-दुल्हन को दोस्तों ने दिया नीला ड्रम (Unique marriage gift)
यह मामला हमीरपुर (Uttar Pradesh wedding) जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के मंगरौल गांव निवासी शैलेन्द्र राजपूत की शादी का बताया जा रहा है, जिनका विवाह रिहुंटा गांव की सीमा के साथ तय हुआ था. शादी राठ कस्बे के एक मैरिज गार्डन में संपन्न हुई. जब दूल्हा और दुल्हन जयमाला के बाद स्टेज पर बैठे थे, तभी दूल्हे के कुछ दोस्त एक बड़ा नीला ड्रम लेकर स्टेज पर पहुंचे और उसे तोहफे में दिया. इस अनोखे गिफ्ट को देखकर दूल्हा सकपका गया, जबकि दुल्हन हंस पड़ी. बाराती भी इस नजारे को देखकर हैरान रह गए.
शादी में दोस्तों ने दिया अनोखा तोहफा (Hamirpur wedding gift)
इस अनोखे तोहफे का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो अब धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर वायरल (Groom friends prank) हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दूल्हा और दुल्हन इस गिफ्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं