पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक जांच (Corruption Charges) के बाद उन पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में तीन साल का प्रतिबंध (Three Year Ban) लगा दिया. पीसीबी के मीडिया विभाग ने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर लिखा, ''उमर अकमल पर जस्टिस (सेवानिवृत्त) फजल ए मिरान चौहान की अध्यक्षता वाली अनुशासन समिति ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया है.'' इस खबर के आते ही लोगों ने उमर अकमल (Umar Akmal) को ट्रोल (Troll) करना शुरू कर दिया. किसी ने उनको क्रिकेट छोड़ने की हिदायत दी तो किसी ने बकरे की दुकान खोलने को कह डाला.
Umar Akmal handed three-year ban from all cricket by Chairman of the Disciplinary Panel Mr Justice (retired) Fazal-e-Miran Chauhan.
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) April 27, 2020
लोगों ने उमर अकमल को इतना ट्रोल किया कि भारत में भी ट्विटर पर Umar Akmal टॉप ट्रेंड करने लगे. लोगों ने उनकी अंग्रेजी और उनकी परफॉर्मेंस को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Permanent bann kar ky jaan chorwain.. Kia tamasha laga rkha hy is ny aur aap ny bhe..
— Dr. Nauman Faisal (@DrNaumanFaisal) April 27, 2020
Bhai usko saaf saaf boldo cricket chhorde aur bakre palan shuru kare.
— Mr. A (@cricdrugs) April 27, 2020
Acha banda tha Ramzan me ban hua he.
— Libra (@Ameer_libra) April 27, 2020
Ban kamran akmal as well@and inquire why he dropped so many catches
— Nationalist Pakistani (@patriotpk14) April 27, 2020
Ban him for life please.
— Muhammad Ibrahim (@Iibrahimlibra) April 27, 2020
Learn some English in these three years.
— AMASU NAHK (@speaks_usama) April 27, 2020
Utilise the time well
उमर को पाकिस्तान सुपर लीग के 2020 सत्र के पहले मैच से ठीक पूर्व निलंबित कर दिया गया था. वह पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के छोटे भाई है. उमर ने पाकिस्तान के लिए आखिरी बार अक्टूबर में खेला था. वह 16 टेस्ट, 121 वनडे, 84 टी20 मैच खेलकर क्रमश: 1003, 3194, 1690 रन बना चुके हैं.
अपने कैरियर की प्रभावी शुरूआत करने वाले अकमल की अक्सर प्रशासकों से ठनती रही है. उन्होंने फरवरी में लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एक ट्रेनर को फिटनेस टेस्ट के दौरान कथित तौर पर अपशब्द भी कहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं