क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी कार उल्टा चलने लगे तो क्या होगा? अगर नहीं तो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही इस वीडियो को देख लीजिए, जहां एक कार उल्टे पहिए के साथ सड़क पर दौड़ती नजर आ रही है. जी हां, यह सच है! वीडियो में एक ऐसी कार दिखाई दे रही है जिसके पहिए आसमान की ओर हैं और जमीन पर चक्के बमुश्किल दिख रहे हैं. अब यह किसी जादू से कम नहीं लगता, लेकिन असल में यह वीडियो एक सख्त प्रयोग का नतीजा है.
वीडियो में जो कार दिखाई दे रही है, वह मारुति की वैन लगती है, जिसे उल्टा चलने के लिए किसी तरह से मोडिफाई किया गया है. और जो मजेदार बात है, उस पर लिखा है "ULTI CAR" – बिल्कुल फिटिंग! जैसे ही यह कार सड़क पर चलती है, लोग उसकी ओर पलट-पलट कर देख रहे हैं. वीडियो के कमेंट्स भी देखने लायक हैं – "वेरी डेंजरस", "आग लगा दी इंस्टाग्राम पर भाई", "कलयुग है भाई", "कौन से प्लेनेट की है ये गाड़ी?" लोग हैरान हैं कि भला ऐसी चीज़ कैसे हो सकती है.
आए अजब-गजब कमेंट्स
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर artist.bs_yt नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर करने वाले ने साथ में एक डिस्क्लेमर भी दिया है – "जो कुछ भी इस वीडियो में किया जा रहा है, वह बेहद खतरनाक है और पेशेवरों द्वारा किया गया है. इसे घर पर न ट्राय करें." मतलब साफ है, ये कोई साधारण मजाक नहीं है, और अगर आप सोच रहे हैं कि अपनी कार को उल्टा चलाना है, तो पहले ये चेतावनी पढ़ लें!
देखें Video:
वैसे, इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है, और लोग एक दूसरे से पूछ रहे हैं, "भई, ये गाड़ी किसी दूसरे ग्रह से आई है क्या?" अब लगता है कि लोग उम्मीद कर रहे होंगे कि और भी ऐसे 'उल्टे' प्रयोगों की वीडियो सामने आएं, जिनमें गाड़ियां आसमान में उड़ती हुई दिखें!
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं