विज्ञापन

Cyber-Farting का अनोखा केस, बॉयफ्रेंड की X गर्लफ्रेंड को परेशान करने के लिए महिला ने किया घिनौना काम, भेजे ऐसे Videos

यह घटना क्रिसमस और नए साल के दौरान हुई, जो 22 दिसंबर से शुरू होकर 1 जनवरी तक जारी रही. इवांस ने डेबोरा प्रीथेरेच को कई वीडियो भेजे.

Cyber-Farting का अनोखा केस, बॉयफ्रेंड की X गर्लफ्रेंड को परेशान करने के लिए महिला ने किया घिनौना काम, भेजे ऐसे Videos
बॉयफ्रेंड की एक्स को महिला ने भेजे गैस पास करते हुए वीडियोज

First cyber-farting case: एक अजीबोगरीब घटना में 25 साल की एक महिला को यू.के. में 'साइबर-फार्टिंग' के पहले मामले में दोषी करार दिया गया है. इस केस को 'साइबर-फार्टिंग' से जुड़ा अपनी तरह का पहला मामला बताया जा रहा है. महिला, रियानन इवांस को अपने बॉयफ्रेंड की एक्स गर्लफ्रेंड को गैस पास करते हुए खुद के वीडियो भेजने का दोषी पाया गया, जिसके बाद कोर्ट ने उसे सजा सुनाई. कथित तौर पर, महिला ने अपने प्रेमी के एक्स गर्लफ्रेंड को कई वीडियो भेजे, जिसमें वह कैमरे पर गैस पास करती हुई दिखाई दे रही थी. यह घटना क्रिसमस और नए साल के दौरान हुई, जो 22 दिसंबर से शुरू होकर 1 जनवरी तक जारी रही. इवांस ने डेबोरा प्रीथेरेच को कई वीडियो भेजे.

वीडियो का कंटेंट

वीडियो ने प्रीथेरेच को परेशान और बेचैन कर दिया, जिसके कारण उसने पुलिस से संपर्क किया. अभियोक्ता डायने विलियम्स ने कहा कि वीडियो को "अश्लील या घोर आपत्तिजनक" माना गया. एक क्लिप के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "वह खुद के गैस पास करने वाले वीडियो बनाती है." कुछ दिनों के अंतराल में इवांस ने कई ऐसे ही वीडियो भेजे, जिनमें वह हवा छोड़ते समय कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही थी.

वकील ने किया बचाव

इवांस के बचाव पक्ष के वकील, हेरिएट गोर्स्ट ने इस घटना को इवांस के साथी और प्रीथेरेच के बीच चाइल्ड कॉन्टैक्ट को लेकर चल रहे मुद्दों के लिए जिम्मेदार ठहराया. गोर्स्ट ने कहा, 'जब उसने ये वीडियो भेजे थे, तब उसने कुछ ड्रिंक्स पी रखी थीं और उसने उन्हें भेज दिया, अब समझ में आ रहा है कि इससे पीड़िता को कुछ परेशानी हुई है. उसने ये किसी गलत इरादे से नहीं भेजा.' हालांकि, अभियोजन पक्ष ने असहमति जताई, विलियम्स ने कहा, ‘यह पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण था. वह पूरे समय मुस्कुराती रही, उसे यह मजेदार लगा, लेकिन पीड़िता को यह पसंद नहीं आया.'

सुनाई ये सजा

कोर्ट ने इवांस को प्रीथेरेच को £100 का मुआवजा और £199 का न्यायालय व्यय देने का आदेश दिया. उसे 15 पुनर्वास सत्र भी पूरे करने होंगे और दो महीने तक शराब से दूर रहना होगा. इसके अलावा दो साल का आदेश इवांस को प्रीथेरेच से संपर्क करने से रोकता है.

ये भी पढ़ें:-ये है दुनिया का सबसे महंगा नमक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com