दो साल के बच्चे द्वारा कतरनों में बदल दिए गए डॉलर.
अमेरिका के यूटा राज्य में एक जोड़े को उनके दो साल के बेटे ने जमकर चूना लगा दिया. इस नन्हे बच्चे ने ऐसी करतूत कर डाली कि इस जोड़े को 1060 डॉलर, यानी कि 78551 रुपये से हाथ धोना पड़ा. उन्होंने पाई-पाई जोड़कर फुटबॉल सीजन के टिकट खरीदने के लिए यह राशि इकट्ठी की थी.
यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक यूटा के बेन और जैकी बेलनाप ने फुटबॉल सीजन टिकटों की खरीद के लिए लगभग एक साल तक बचत करके 1060 डॉलर इकट्ठे किए थे. यह राशि कतरनों में तब्दील हो गई जो इनके लिए सदमे से कम नहीं है.
दरअसल बेन और जैकी के दो साल के बेटे लियो के हाथ में वह लिफाफा आ गया जिसमें यह नकदी रखी थी. नकदी से भरा लिफाफा उसने कागजों की कटाई करने वाली मशीन में डाल दिया. मशीन ने सारे डॉलरों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट डाला.
इस जोड़े ने डब्ल्यूएचएनटी न्यूज को बताया कि 1,060 डॉलरों से भरा लिफाफा पिछले वीकेंड पर गायब हो गया था. उन्होंने देखा नहीं और लियो ने उसे कटाई के लिए मशीन में डाल दिया. उन्होंने बताया कि बाद में उन्होंने अपनी जमा पूंजी को कतरनों के रूप में देखा. तब हम पांच मिनट तक सकते में रहे और सिर झुकाए रहे. खैर, यह भी एक यादगार कहानी बन गई.
बेन ने ट्विटर पर लियो की एक तस्वीर के साथ नष्ट डॉलरों की एक तस्वीर भी साझा की.
हालांकि, डब्ल्यूएचएनटी न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह इतनी बुरी खबर नहीं है. अभी भी उम्मीद है कि इस जोड़े को अपना पैसा वापस मिलेगा. हालांकि इसमें एक या दो साल लग सकते हैं. सरकार का एक दफ्तर कटी और खराब नगदी को बदल सकता है.
यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक यूटा के बेन और जैकी बेलनाप ने फुटबॉल सीजन टिकटों की खरीद के लिए लगभग एक साल तक बचत करके 1060 डॉलर इकट्ठे किए थे. यह राशि कतरनों में तब्दील हो गई जो इनके लिए सदमे से कम नहीं है.
दरअसल बेन और जैकी के दो साल के बेटे लियो के हाथ में वह लिफाफा आ गया जिसमें यह नकदी रखी थी. नकदी से भरा लिफाफा उसने कागजों की कटाई करने वाली मशीन में डाल दिया. मशीन ने सारे डॉलरों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट डाला.
इस जोड़े ने डब्ल्यूएचएनटी न्यूज को बताया कि 1,060 डॉलरों से भरा लिफाफा पिछले वीकेंड पर गायब हो गया था. उन्होंने देखा नहीं और लियो ने उसे कटाई के लिए मशीन में डाल दिया. उन्होंने बताया कि बाद में उन्होंने अपनी जमा पूंजी को कतरनों के रूप में देखा. तब हम पांच मिनट तक सकते में रहे और सिर झुकाए रहे. खैर, यह भी एक यादगार कहानी बन गई.
बेन ने ट्विटर पर लियो की एक तस्वीर के साथ नष्ट डॉलरों की एक तस्वीर भी साझा की.
So me and my wife had been saving up to pay for our @Utah_Football tickets in cash. We pulled our money out yesterday to pay my mom for the season... Well we couldn’t find the envelope until my wife checked the shredder. Yup. 2 year old shredded $1,060. pic.twitter.com/93R9BWAVDE
— BB (@Benbelnap) October 2, 2018
हालांकि, डब्ल्यूएचएनटी न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह इतनी बुरी खबर नहीं है. अभी भी उम्मीद है कि इस जोड़े को अपना पैसा वापस मिलेगा. हालांकि इसमें एक या दो साल लग सकते हैं. सरकार का एक दफ्तर कटी और खराब नगदी को बदल सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं