
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बहुत बार ब्लॉक होने के बाद फेसबुक ने उठाया कदम
ब्लॉक का बटन दबाने पर मिलता है 'ब्लॉक इरर' का संदेश
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के संस्थापक हैं जुकरबर्ग
यह भी पढ़ें : फेसबुक ने 'प्रताड़ित' करने वाले गुमनाम चैट प्लेटफार्म को किया बंद
आम तौर पर जब लोग आपके पोस्ट नहीं देखना चाहते, तो वे या तो आपको अनफ्रेंड कर देते हैं या फिर आपको फॉलो करना बंद कर देते हैं या फिर आपको ब्लॉक कर देते हैं. लेकिन अगर आप जुकरबर्ग या प्रिस्किला की प्रोफाइल पर ब्लॉक का बटन दबाते हैं तो आपको एक 'ब्लॉक इरर' का संदेश वापस मिलेगा. इसका मतलब यह है कि जुकरबर्ग और प्रिस्किला को ब्लॉक करने में समस्या आ रही है, इसलिए आप दोबारा प्रयास करें.
VIDEO : जुकरबर्ग ने क्या पूछा पीएम से..
मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के अपने निजी पेज पर अपनी निजी जिंदगी और कार्यक्रम के बारे में लगातार खबरें डालते रहते हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)