विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2015

रूस में सेल्फी के शौक ने दो लड़कियों को पहुंचाया अस्पताल

रूस में सेल्फी के शौक ने दो लड़कियों को पहुंचाया अस्पताल
Symbolic Image
मॉस्को: रूस के दक्षिणी शहर टैगनरोग में 15 साल की दो लड़कियां सेल्फी लेने के लिए मालगाड़ी की छत पर चढ़ गईं। सेल्फी लेते समय उन्हें ऊपर से गुजरे एक तार से करंट लग गया।

जांचकर्ताओं ने मंगलवार को मामले की जानकारी दी। तास समाचार एजेंसी के मुताबिक, जांच समिति के प्रवक्ता ने कहा कि उच्च वोल्टेज के तार से करंट के कारण दोनों किशोरियां घायल हो गईं। घायल किशोरियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को हुई इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

ब्रिटेन के डेली मिरर में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, मई के मध्य में भी सेल्फी के कारण ही एक 18 साल की रोमानियाई लड़की की जान चली गई थी। वह भी ट्रेन पर चढ़कर सेल्फी ले रही थी, तभी 27,000 वोल्ट के तार से करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेल्‍फी का शौक, करंट, सेल्‍फी, रूस, Selfie On Train Top, Southern Russian City Of Taganrog, 15-year-old Girls Electrocuted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com