सड़क किनारे दो पैर वाले कुत्ते का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अपाहिज कुत्ते ने दो टांगों से सड़क पार की. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
सुशांत नंदा ने कैप्शन में लिखा, ''इच्छा कुछ नहीं बदलती...लेकिन दृढ़ संकल्प सब कुछ बदल देता है.'' इस वीडियो को उन्होंने 19 फरवरी को शेयर किया है.
देखें Video:
A desire changes nothing...
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 19, 2020
But determination changes everything pic.twitter.com/NlEy6L7iWl
13 सेकंड के इस वीडियो में अपाहिज कुत्ते को सड़क पार करते हुए दिखाया गया है. सड़क के पास आने के बाद वो दो टांगों पर खड़ा हुआ और इस तरह सड़क पार कर ली. वो कई बार गिरा लेकिन सड़क पार कर ही दम लिया. आस-पास गुजर रहे लोग भी देखकर हैरान रह गए.
पानी का फव्वारा देख जमीन पर लेट गया हाथी, फिर पानी बचाने के लिए किया ऐसा... देखें Viral Video
लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''ये कुत्ता एक विजेता है.'' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''विनर वही होते हैं जो आखिर तक हार नहीं मानते. मान गए इस कुत्ते को...'' ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए...
Its really really awesome
— Lubna Fatma (@LubnaFatma) February 19, 2020
The winners never give up
— MIND'S EYE COMM (@MINDSEYECOMM) February 20, 2020
Warrior spirit! Wish some kind soul helps that beautiful dog
— Aishwarya Palagummi (@APalagummi) February 19, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं