विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2019

ट्विटर यूजर्स ने हॉलीवुड फिल्मों को दिये देसी नाम, 'डनस्टन चेक्स इन' का नाम बदलकर हुआ 'एक बंदर होटल के अंदर'

कुछ लोगों ने तो हॉलीवुड फिल्मों के नाम हिंदी में दे डाले और फिर उनका ये कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

ट्विटर यूजर्स ने हॉलीवुड फिल्मों को दिये देसी नाम, 'डनस्टन चेक्स इन' का नाम बदलकर हुआ 'एक बंदर होटल के अंदर'
'डनस्टन चेक्स इन'
नई दिल्ली:

14 सितंबर को देशभर में हिंदी दिवस मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने अलग- अलग तरीके से हिंदी भाषा को लेकर अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं. कुछ लोगों ने तो हॉलीवुड फिल्मों के नाम तक हिंदी में दे डाले और फिर उनका ये कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मौके पर ट्विटर यूजर्स ने #HollywoodMoviesHindiName के साथ कई पोस्ट किये. हॉलीवुड फिल्म 'साइलेंस ऑफ द लेंब्स', 'द ममी रिटर्न्स', 'वेन हेरी मेट सेली', 'डनस्टन चेक्स इन' समेत कई फिल्मों का ट्रांसलेशन जब ट्विटर यूजर्स ने हिंदी में किया तो लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया.  

एक ट्विटर यूजर ने 'साइलेंस ऑफ द लेंब्स' फिल्म का नाम हिंदी में 'बकरिया बोलत नाही' कर दिया. 

एक यूजर ने हॉलीवुड फिल्म 'द अकाउंटेंट' का नाम हिंदी में बदलकर 'मुनीम जी' कर दिया.


एक ट्विटर यूजर ने 'द ममी रिटर्न्स' फिल्म का मजेदार हिंदी नाम दिया और इसकी फोटो के तौर पर उस शख्स की फोटो लगा दी जो भारत में कुछ दिन पहले बहुत वायरल हुआ था. 'द ममी रिटर्न्स' का नाम ट्विटर यूजर ने 'ओ मंमी रे' कर दिया. 

एक ट्विटर यूजर ने तो हद ही कर दी. हॉलीवुड की फिल्म 'अवतार' का नाम हिंदी में 'कसम पंडोरा मैया की' कर दिया. 

वहीं कुछ ट्विटर यूजर ने ज्यादा मेहनत ना करते हुए सीधे गूगल से हॉलीवुड फिल्मों का नाम हिंदी में ट्रांसलेट कर दिया. हॉलीवुड फिल्म 'फ्रेंड्स विद बेनीफिट्स' का नाम 'लाभ वाले मित्र' कर दिया. 

एक और ट्विटर यूजर ने 'लॉर्ड्स ऑफ द रिंग' का नाम हिंदी में 'अंगूठियों के स्वामी' कर दिया.

एक यूजर दीक्षा शर्मा ने हॉलीवुड फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेन्ज' का नाम हिंदी में बदलकर 'डॉक्टर अजीब है' कर दिया.


एक यूजर ने फिल्म 'डनस्टन चेक्स इन' का बड़ा ही मजेदार नाम दिया. उसने हिंदी में फिल्म का नाम 'एक बंदर होटल के अंदर' कर दिया.

बता दें कि हिंदी दिवस हर साल इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन हिंदी भाषा को भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया गया था. 14 सितंबर 1949 को आर्टिकल 343 के तहत हिंदी भारत की आधिकारिक भाषा बनी. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय के इस गाने पर बच्चियों ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, देख लोग बोले- नजरें हटाएं नहीं हट रही
ट्विटर यूजर्स ने हॉलीवुड फिल्मों को दिये देसी नाम, 'डनस्टन चेक्स इन' का नाम बदलकर हुआ 'एक बंदर होटल के अंदर'
पानी में तैरते हुए जगुआर ने अचानक मगरमच्छ पर किया अटैक, खींचते हुए किनारे पर ले गया, आगे जो हुआ, खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Next Article
पानी में तैरते हुए जगुआर ने अचानक मगरमच्छ पर किया अटैक, खींचते हुए किनारे पर ले गया, आगे जो हुआ, खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com