14 सितंबर को देशभर में हिंदी दिवस मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने अलग- अलग तरीके से हिंदी भाषा को लेकर अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं. कुछ लोगों ने तो हॉलीवुड फिल्मों के नाम तक हिंदी में दे डाले और फिर उनका ये कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मौके पर ट्विटर यूजर्स ने #HollywoodMoviesHindiName के साथ कई पोस्ट किये. हॉलीवुड फिल्म 'साइलेंस ऑफ द लेंब्स', 'द ममी रिटर्न्स', 'वेन हेरी मेट सेली', 'डनस्टन चेक्स इन' समेत कई फिल्मों का ट्रांसलेशन जब ट्विटर यूजर्स ने हिंदी में किया तो लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया.
एक ट्विटर यूजर ने 'साइलेंस ऑफ द लेंब्स' फिल्म का नाम हिंदी में 'बकरिया बोलत नाही' कर दिया.
#HollywoodMoviesHindiName
— ????Roniz☣ (@ronit_tak) September 14, 2019
Silence of the lambs.. pic.twitter.com/1YrxOWx9sN
एक यूजर ने हॉलीवुड फिल्म 'द अकाउंटेंट' का नाम हिंदी में बदलकर 'मुनीम जी' कर दिया.
The accountant= मुनीम जी
— Heisenberg (@Say_My_NAME_0) September 14, 2019
#HollywoodMoviesHindiName pic.twitter.com/Ly9MUBbqj4
एक ट्विटर यूजर ने 'द ममी रिटर्न्स' फिल्म का मजेदार हिंदी नाम दिया और इसकी फोटो के तौर पर उस शख्स की फोटो लगा दी जो भारत में कुछ दिन पहले बहुत वायरल हुआ था. 'द ममी रिटर्न्स' का नाम ट्विटर यूजर ने 'ओ मंमी रे' कर दिया.
The Mummy returns#HollywoodMoviesHindiName pic.twitter.com/Wjjtc5LCyZ
— Kalash Shetty (@mr_shetty_) September 14, 2019
एक ट्विटर यूजर ने तो हद ही कर दी. हॉलीवुड की फिल्म 'अवतार' का नाम हिंदी में 'कसम पंडोरा मैया की' कर दिया.
#HollywoodMoviesHindiName
— shalini sharma (@Sharmashalini05) September 14, 2019
Avatar
Who suggested this???????? pic.twitter.com/8wrGPq35BL
वहीं कुछ ट्विटर यूजर ने ज्यादा मेहनत ना करते हुए सीधे गूगल से हॉलीवुड फिल्मों का नाम हिंदी में ट्रांसलेट कर दिया. हॉलीवुड फिल्म 'फ्रेंड्स विद बेनीफिट्स' का नाम 'लाभ वाले मित्र' कर दिया.
#HollywoodMoviesHindiName
— Kumul ruban (@mukul_barun) September 14, 2019
Friends with benifits______ pic.twitter.com/TzxbtxvAXq
एक और ट्विटर यूजर ने 'लॉर्ड्स ऑफ द रिंग' का नाम हिंदी में 'अंगूठियों के स्वामी' कर दिया.
Lords of the rings #HollywoodMoviesHindiName pic.twitter.com/5yB30Z1PwG
— Nastik Nibba (@NastikNibba) September 14, 2019
एक यूजर दीक्षा शर्मा ने हॉलीवुड फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेन्ज' का नाम हिंदी में बदलकर 'डॉक्टर अजीब है' कर दिया.
Doctor Strange: #HollywoodMoviesHindiName pic.twitter.com/4C2oJpBX9p
— Diksha Sharma (@Diksh_aS) September 14, 2019
एक यूजर ने फिल्म 'डनस्टन चेक्स इन' का बड़ा ही मजेदार नाम दिया. उसने हिंदी में फिल्म का नाम 'एक बंदर होटल के अंदर' कर दिया.
One of my most favorite movie as a child
— bhat_S ???????? (@swaptography) September 14, 2019
Dunston Checks in
Ek Bandar Hotel Ke Andar
#HollywoodMoviesHindiName pic.twitter.com/JZ20wnbXIe
बता दें कि हिंदी दिवस हर साल इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन हिंदी भाषा को भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया गया था. 14 सितंबर 1949 को आर्टिकल 343 के तहत हिंदी भारत की आधिकारिक भाषा बनी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं