विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2020

ट्विटर पर शख्स ने IPS अफसर से कहा, 'जोक सुनाइए' - मिला बेहद मज़ेदार जवाब...

आईपीएस अफसर अरुण बोथरा (IPS Officer Arun Bothra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आज एक ट्विटर यूजर ने अरुण बोथरा (Arun Bothra) को ऐसा कमेंट किया, जिस पर उन्होंने मजेदार जवाब दिया और उसकी बोलती बंद कर दी. 

ट्विटर पर शख्स ने IPS अफसर से कहा, 'जोक सुनाइए' - मिला बेहद मज़ेदार जवाब...
ट्विटर पर शख्स ने IPS अफसर से कहा- 'एक जोक सुनाओ', मिला ऐसा जवाब...

आईपीएस अफसर अरुण बोथरा (IPS Officer Arun Bothra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो कई ऐसे मजेदार जोक्स और वीडियो शेयर करते हैं, जो ट्विटर पर खूब पसंद किए जाते हैं. वो अपने फॉलोअर्स से भी बातचीत करते रहते हैं. अगर कोई उनको ट्रोल करने की कोशिश करता है, तो वो उसी भाषा में यूजर्स को जवाब देते हैं. आज एक ट्विटर यूजर ने अरुण बोथरा (Arun Bothra) को ऐसा कमेंट किया, जिस पर उन्होंने मजेदार जवाब दिया और उसकी बोलती बंद कर दी. 

ट्विटर पर इशी नाम के यूजर ने अरुण बोथरा को लिखा, 'एक जोक सुनाओ.' जिसको पढ़ने के बाद आईपीएस अफसर ने अपने अंदाज में जवाब दिया. जिसको सुनकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'आप बहुत समझार हैं.' उनके मजेदार जवाब को खूब पसंद किया जा रहा है.

30 जुलाई की सुबह उन्होंने यह मजेदार जवाब दिया, जिसके अब तक हजार से ज्यादा लाइक्स और 40 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को उनका जवाब काफी पसंद आया है. लोगों ने ऐसे मीम्स बनाकर ट्विटर यूजर को ट्रोल किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com