आईपीएस अफसर अरुण बोथरा (IPS Officer Arun Bothra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो कई ऐसे मजेदार जोक्स और वीडियो शेयर करते हैं, जो ट्विटर पर खूब पसंद किए जाते हैं. वो अपने फॉलोअर्स से भी बातचीत करते रहते हैं. अगर कोई उनको ट्रोल करने की कोशिश करता है, तो वो उसी भाषा में यूजर्स को जवाब देते हैं. आज एक ट्विटर यूजर ने अरुण बोथरा (Arun Bothra) को ऐसा कमेंट किया, जिस पर उन्होंने मजेदार जवाब दिया और उसकी बोलती बंद कर दी.
ट्विटर पर इशी नाम के यूजर ने अरुण बोथरा को लिखा, 'एक जोक सुनाओ.' जिसको पढ़ने के बाद आईपीएस अफसर ने अपने अंदाज में जवाब दिया. जिसको सुनकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'आप बहुत समझार हैं.' उनके मजेदार जवाब को खूब पसंद किया जा रहा है.
You are very intelligent https://t.co/U2xbIR7MbA
— Arun Bothra (@arunbothra) July 30, 2020
30 जुलाई की सुबह उन्होंने यह मजेदार जवाब दिया, जिसके अब तक हजार से ज्यादा लाइक्स और 40 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को उनका जवाब काफी पसंद आया है. लोगों ने ऐसे मीम्स बनाकर ट्विटर यूजर को ट्रोल किया है.
— (@InfraDbn) July 30, 2020
— पुश्तैनी गरीब (@420sumittyagi) July 30, 2020
— पुश्तैनी गरीब (@420sumittyagi) July 30, 2020
You have a killer sense of humor.
— Sudipta Ranjan Das (@i_srd) July 30, 2020
Ab to hasi ruk hi nahi rahi. Vaise ye joke sabke liye tha
— chetan vashistth (@chetanhere) July 30, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं