@dhonikohli_fc ने धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की ड्रेस में तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ ट्वीट किया गया है कि क्या महेंद्र सिंह धोनी 2018 के आईपीएल में चेन्नई की ओर से खेलने की तैयारी कर रहे हैं. मालूम हो मैच फिक्सिंग के आरोप में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन साल के लिए बैन कर दिया गया था, जो अगले सीजन में खत्म हो जाएगा. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो बार विजेता बनी.And #MSDhoni walks out to bat for one final time in the RPS jersey. Even the MI fans welcomed this Legend with nonstop Dhoni Dhoni chants. pic.twitter.com/O6XyWUdNua
— Captains (@dhonikohli_fc) May 21, 2017
And Now Countdown to this, Next Year #CSKReturns #Msdhoni #getready2whistlepodu4csk pic.twitter.com/XRj4tRDE9E
— SS Music (@SSMusicTweet) May 21, 2017
RT if you are waiting for #IPL2018 #MSDinCSK #MSDhoni #GetReady2WhistlePodu4CSK #RPSvsMI #RPSvMI #IPLfinal pic.twitter.com/PZRdnkHeOv
— Cinemas Planet (@CinemasPlanet) May 21, 2017
Next Summer, we will be there! #ManyHappyReturnsOfCSK pic.twitter.com/zkbgzUzchV
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 21, 2017
And next year ! #CSKReturns #msdhoni pic.twitter.com/wyTjxBxVpl
— Sujith (@iSujith_) May 21, 2017
कुछ लोग ट्विटर धोनी के खराब शॉट खेलकर आउट होने के फैसले पर इसलिए सवाल रहे हैं कि उनका कहना है कि पुणे के मालिक ने धोनी को कप्तानी से हटाकर उनकी बेइज्जती की थी. साथ ही उनके खिलाफ लगातार ट्वीट कर उन्हें बदनाम किया था. शायद इसलिए धोनी ने फाइनल मैच में पुणे को पहली बार आईपीएल का किंग बनने में मददगार साबित नहीं हुए.
That's for Mr. Goenka straight from the Stadium in Hyderabad. #MSDhoni #RPSvMI pic.twitter.com/TolcGS9N8M
— Captains (@dhonikohli_fc) May 21, 2017
Dear Steve Smith,
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) May 21, 2017
If You Take The Game Till Last Over, You Must Know How To Finish It Off.#IPL #MSDhoni #RPSvsMI #RPSvMI #MIvRPS #Dhoni pic.twitter.com/MaZDFiflLW
#Dhoni Hater's Logic: Steve Smith Took #RPS To #IPLfinal, But #RPS Lost Because Of #MSDhoni.
मालूम हो कि हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में मुंबई इंडियन्स ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को एक रन से हरा दिया. इसके साथ ही मुंबई ने तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा करते हुए इतिहास रच दिया. पुणे का पहली बार खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया. इसके साथ ही आईपीएल का 10 सालों का सफर थम गया. अगले सीजन में अब नए सिरे बोली लगेगी और टीम संयोजन भी नए होंगे. राइजिंग पुणे टीम 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी. मुंबई इंडियन्स की जीत में गेंदबाजों का अहम रोल रहा. खासतौर से अंतिम ओवर में मिचेल जॉनसन ने कमाल कर दिया. उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवरों में 26 रन खर्च करके दो विकेट चटकाए. बैटिंग में अहम योगदान देने वाले क्रुणाल पांड्या (47 रन, 38 गेंद) को मैन ऑफ द मैच दिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं