विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2017

जुड़वां भाइयों ने की जुड़वां बहनों से शादी, वीडियो देखकर हो जाएंगे कंफ्यूज

जुड़वां भाई दिखने में एक जैसे हैं और उनकी दुल्‍हनें भी हमशक्‍ल हैं. यही नहीं उनके नाम भी मिलते-जुलते हैं. भाइयों के नाम हैं झेंग दाशुआंग और झेंग श‍ियाओशुआंग. वहीं बहनों के नाम लियांग जिंग और लियांग क्‍विंग हैं

जुड़वां भाइयों ने की जुड़वां बहनों से शादी, वीडियो देखकर हो जाएंगे कंफ्यूज
जुड़वां भाइयों की शादी जुड़वां दुल्‍हनों से हुई वो भी एक साथ
  • चीन में दो जुड़वांं भाइयों ने जुड़वां बहनों से शादी की
  • जुड़वां भाइयों की शक्‍लें आपस में म‍िलती हैं और दोनों बहनें भी हमशक्‍ल है
  • यही नहीं दोनों जोड़ों ने एक जैसे कपड़े पहने हुए थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई द‍िल्‍ली: इन दो शादीशुदा जोड़ों की तस्‍वीर देखकर आपका दिन बन जाएगा. जी हां, चीन में दो जुड़वां भाइयों की दुल्‍हनें भी जुड़वां बहनें हैं. खास बात यह है कि जुड़वां भाई दिखने में एक जैसे हैं और उनकी दुल्‍हनें भी हमशक्‍ल हैं. यही नहीं उनके नाम भी मिलते-जुलते हैं. भाइयों के नाम हैं झेंग दाशुआंग और झेंग श‍ियाओशुआंग. वहीं बहनों के नाम लियांग जिंग और लियांग क्‍विंग हैं. 
 
china twins wedding 650 1


चमत्‍कार! प्रेग्‍नेंट महिला फिर से हो गई प्रेग्‍नेंट, दोनों बच्‍चों के पिता भी अलग-अलग

इन जुड़वां जोड़ों की शादी तीन दिसंबर को एक साथ हुई. सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्‍वीरें और वीडियो पोस्‍ट किए गए, जिनमें साफ दिख रहा है कि चारों के कपड़े और स्‍टाइल सब कुछ मैचिंग था. 23 वर्षीय बहनों ने व्‍हाइट गाउन, वेल और गुलाबी रंग के मैचिंग फूल थामे हुए थे. वहीं 26 साल के दोनों दूल्‍हों ने ब्‍लैक सूट पहना था और मैचिंग लाल रंग की बो टाई लगाई थी. यही नहीं दूल्‍हों ने काले रंग की बास्‍केटबॉल हैट भी पहनी हुई थी. 

पाकिस्तान में दिखा जसप्रीत बुमराह का 'जुड़वा' भाई, जानिए क्या है सच्चाई

ख़बरों के मुताबिक दूल्‍हा-दुल्‍हन के प‍िता बिजनेस पार्टनर और दोनों परिवार एक-दूसरे को सालों से जानते हैं: 

 

बहरहाल, हमारी ओर से इन जुड़वा जोड़ीदारों को ढेर सारी बधाइयां.

VIDEO: एक गांव जहां 220 जुड़वां हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com