सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको देखकर आपको भी सुकून मिलेगा. हाईवे पर अकसर आपने ट्रक के पीछे लिखे मैसेज देखे होंगे. सभी ट्रक के पीछे STOP लिखा रहता है. लेकिन एक पेंटर ने इस शब्द को इतने स्टाइल में लिखा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ट्रक के पीछे उसने ड्राइंग करते हुए स्टॉप लिखा. ट्विटर यूजर @tyrantasorus ने इस वीडियो को शेयर किया है. जिसमें पेंटर अनोखे अंदाज में लिख रहा है.
वीरेंद्र सहवाग बने Babysitter तो बौखला गया पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कहा- इसे मजाक में मत लो
Desi truck painters are some next level calligraphers pic.twitter.com/uxnxcOjuCN
— Tyrantasorus (@tyrantasorus) February 10, 2019
वीडियो में देखा जा सकता है कि पेंटर ट्रक के पीछे चार बकसे बनाता है और उसके अंदर रंग भरकर स्टॉप लिख देता है. शुरुआत में लगता है कि पेंटर आखिर क्या लिखना चाह रहा है. लेकिन आखिर में जब स्टॉप लिखा तो लोग हैरान रह गए. लोग पेंटर की खूब तारीफ कर रहे हैं और वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने अनोखे अंदाज में HORN लिखा. जिसको देखकर भी आपको मजा आ जाएगा.
Check this out... pic.twitter.com/KF7NQ3kDOt
— Sarav (@ananvaras) February 10, 2019
You need to see it more than once to see what he saw, and you couldn't see. Awesome.
— Sandeep Parekh (@SandeepParekh) February 10, 2019
So satisfying to watch
— Sukhada / سُکھدا (@appadappajappa) February 10, 2019
What a piece of art ..commendable
— Bitter Sugar (@BitterS95984293) February 10, 2019
एक यूजर ने लिखा- 'यकीनन आपको एक बार नहीं बल्कि इस वीडियो को बार-बार देखना पड़ेगा. आप देखना चाहेंगे कि आखिर पेंटर ने ऐसा कैसे किया. मजा आ गया.' एक यूजर ने लिखा- 'देखकर बहुत सुकून मिल रहा है.' एक ने लिखा- 'क्या आर्ट है... बहुत शानदार.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं