विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2019

ट्रक के पीछे पेंटर ने स्टाइल से लिखी ऐसी चीज, देखकर आपको भी मिलेगा सुकून, देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको देखकर आपको भी सुकून मिलेगा. हाईवे पर अकसर आपने ट्रक के पीछे लिखे मैसेज देखे होंगे. सभी ट्रक के पीछे STOP लिखा रहता है.

ट्रक के पीछे पेंटर ने स्टाइल से लिखी ऐसी चीज, देखकर आपको भी मिलेगा सुकून, देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको देखकर आपको भी सुकून मिलेगा. हाईवे पर अकसर आपने ट्रक के पीछे लिखे मैसेज देखे होंगे. सभी ट्रक के पीछे STOP लिखा रहता है. लेकिन एक पेंटर ने इस शब्द को इतने स्टाइल में लिखा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ट्रक के पीछे उसने ड्राइंग करते हुए स्टॉप लिखा. ट्विटर यूजर @tyrantasorus ने इस वीडियो को शेयर किया है. जिसमें पेंटर अनोखे अंदाज में लिख रहा है. 

वीरेंद्र सहवाग बने Babysitter तो बौखला गया पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कहा- इसे मजाक में मत लो

 

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि पेंटर ट्रक के पीछे चार बकसे बनाता है और उसके अंदर रंग भरकर स्टॉप लिख देता है. शुरुआत में लगता है कि पेंटर आखिर क्या लिखना चाह रहा है. लेकिन आखिर में जब स्टॉप लिखा तो लोग हैरान रह गए. लोग पेंटर की खूब तारीफ कर रहे हैं और वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने अनोखे अंदाज में HORN लिखा. जिसको देखकर भी आपको मजा आ जाएगा.

Amazon Ceo Jeff Bezos ने न्यूजपेपर पर लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप, लिखा- सेक्शुअल सेल्फीज छापने की दे रहा है धमकी

 

 

एक यूजर ने लिखा- 'यकीनन आपको एक बार नहीं बल्कि इस वीडियो को बार-बार देखना पड़ेगा. आप देखना चाहेंगे कि आखिर पेंटर ने ऐसा कैसे किया. मजा आ गया.' एक यूजर ने लिखा- 'देखकर बहुत सुकून मिल रहा है.' एक ने लिखा- 'क्या आर्ट है... बहुत शानदार.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com