नई दिल्ली:
यूट्यूब पर मोटरबाइक की नाकाम चोरी का एक वीडियो अचानक ट्रेंड करने लगा है, जो है तो तीन साल पुराना, लेकिन उसे हाल ही में पोस्ट किया गया है... यह वीडियो यूट्यूब के टॉप ट्रेंडिंग वीडियो में शामिल हो चुका है, और इसे कुल चार दिन में 52 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है...
लगभग तीन मिनट का यह वीडियो दरअसल सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें एक चोर दिनदहाड़े घर में घुसकर मोटरसाइकिल चुराकर ले जाने की कोशिश करता दिख रहा है... कोशिश इसलिए, क्योंकि वह 'दरवाज़े' में ही फंसकर रह गया, और फिर जब घर के भीतर से निकला एक शख्स उसकी ओर दौड़ा, तो चोर को जान बचाकर भागना पड़ा...
यह वीडियो तीन साल पुराना है, यह बात भी इस सीसीटीवी फुटेज पर लगी टाइमस्टैंप की वजह से पता चल पाती है, लेकिन इसके अलावा यह घटना कहां और कब हुई, यह पता नहीं चल सका है...
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर पहले घर के लोहे के दरवाज़े के बाहर दुबककर बैठता है, और फिर मौका पाकर दरवाज़ा सरकाकर भीतर घुस आता है, और पूरी कामयाबी से मोटरसाइकिल को घसीटकर दरवाज़े तक ले भी आता है... बस, यहीं पहुंचकर किस्मत उसका साथ छोड़ देती है, और कुछ ऐसा हो जाता है, जो उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा...
वीडियो को देखते-देखते जहां आपको लगने लगता है कि अब यह मोटरसाइकिल चोरी हो ही जाएगी, तभी मोटरसाइकिल दरवाज़े में फंस जाती है, और चोर की लाख कोशिशों के बावजूद निकल नहीं पाती... इसी दौरान घर के भीतर से एक शख्स निकलकर बाहर आता है, और बेलचा लेकर चोर की तरफ दौड़ता है, जिसके बाद जान बचाकर भागने के अलावा चोर के पास कोई रास्ता नहीं रह जाता...
वीडियो दिलचस्प है, इसमें कोई शक नहीं, लेकिन यह समझना मुश्किल है कि यह वीडियो तीन साल बाद क्यों पोस्ट किया गया, और यह क्यों ट्रेंड कर रहा है... बहरहाल, इन सब सवालों के जवाब नहीं मिल पाएं, तो भी इसके मज़ेदार होने में कोई कमी नहीं आती, सो, आप लोग भी देखिए, और कमेंट लिखकर हमें बताइए, यह नाकाम चोरी आपको कैसी लगी...
लगभग तीन मिनट का यह वीडियो दरअसल सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें एक चोर दिनदहाड़े घर में घुसकर मोटरसाइकिल चुराकर ले जाने की कोशिश करता दिख रहा है... कोशिश इसलिए, क्योंकि वह 'दरवाज़े' में ही फंसकर रह गया, और फिर जब घर के भीतर से निकला एक शख्स उसकी ओर दौड़ा, तो चोर को जान बचाकर भागना पड़ा...
यह वीडियो तीन साल पुराना है, यह बात भी इस सीसीटीवी फुटेज पर लगी टाइमस्टैंप की वजह से पता चल पाती है, लेकिन इसके अलावा यह घटना कहां और कब हुई, यह पता नहीं चल सका है...
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर पहले घर के लोहे के दरवाज़े के बाहर दुबककर बैठता है, और फिर मौका पाकर दरवाज़ा सरकाकर भीतर घुस आता है, और पूरी कामयाबी से मोटरसाइकिल को घसीटकर दरवाज़े तक ले भी आता है... बस, यहीं पहुंचकर किस्मत उसका साथ छोड़ देती है, और कुछ ऐसा हो जाता है, जो उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा...
वीडियो को देखते-देखते जहां आपको लगने लगता है कि अब यह मोटरसाइकिल चोरी हो ही जाएगी, तभी मोटरसाइकिल दरवाज़े में फंस जाती है, और चोर की लाख कोशिशों के बावजूद निकल नहीं पाती... इसी दौरान घर के भीतर से एक शख्स निकलकर बाहर आता है, और बेलचा लेकर चोर की तरफ दौड़ता है, जिसके बाद जान बचाकर भागने के अलावा चोर के पास कोई रास्ता नहीं रह जाता...
वीडियो दिलचस्प है, इसमें कोई शक नहीं, लेकिन यह समझना मुश्किल है कि यह वीडियो तीन साल बाद क्यों पोस्ट किया गया, और यह क्यों ट्रेंड कर रहा है... बहरहाल, इन सब सवालों के जवाब नहीं मिल पाएं, तो भी इसके मज़ेदार होने में कोई कमी नहीं आती, सो, आप लोग भी देखिए, और कमेंट लिखकर हमें बताइए, यह नाकाम चोरी आपको कैसी लगी...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मोटरसाइकिल चोरी, नाकाम मोटरसाइकिल चोरी, नाकाम बाइक चोरी, यूट्यूब वीडियो, वायरल वीडियो, ट्रेंडिंग वीडियो, Bike Robbery, Robbery Fail, YouTube Video, Trending Video, Viral Video