चीन की प्रसिद्ध एक्ट्रेस झेंग शुआंग (Zheng Shuang) पर शुक्रवार को 46 मिलियन डॉलर का कर चोरी का जुर्माना लगाया गया है. शंघाई टैक्स विभाग ने झेंग शुआन को टैक्स की जानकारी सही नहीं देने के कारण जुर्माना लगाया है. झेंग पर आरोप है कि 2019 और 2020 के बीच जो भी टीवी कार्यक्रम हुए हैं, उससे प्राप्त आय की सही जानकारी टैक्स विभाग को नहीं मिली है. इसलिए ये फैसला लिया गया है. 30 वर्षीय झेंग एक बेहद लोकप्रिय कलाकार हैं. 2009 में ताइवान ड्रामा से प्रेरित मेटॉर शॉवर नाम के एक फिल्म में काम करने के बाद फेमस हुई हैं.
इस ख़बर की जानकारी AFP ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है.
Top Chinese actress Zheng Shuang is hit with a $46 million tax evasion fine while references to film star Zhao Wei are wiped from video streaming sites as Beijing steps up its campaign against celebrity culturehttps://t.co/txEyuxGBqB pic.twitter.com/OK3nGvXcKg
— AFP News Agency (@AFP) August 27, 2021
सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई कमेंट्स भी आए हैं.
#ZhengShuang is found guilty of tax evasion & using yin-yang contracts in 2019 w/ A Chinese Ghost Story, & is liable for 299M RMB (incl. a fine) in allotted time. Her Weibo acct has been permanently suspended. Zhang Heng, who reported her, is being investigated as an accomplice pic.twitter.com/DBG3bGZA9w
— cdrama tweets (@dramapotatoe_) August 27, 2021
टैक्स चोरी के मामला सामने आने के कारण चीन के ब्रॉडकास्टिंग संस्था ने झेंग के सभी शो से निकाल दिया है. साथ ही साथ उन्हें भविष्य में कोई काम नहीं देने का फैसला किया है.
NRTA announces that the 2019 remake of A Chinese Ghost Story, starring #ZhengShuang, will not be allowed to air as the production team & Zheng Shuang violated production budget allocation regulations (in terms of actor pay) & submitted fake documents https://t.co/HmWmvbNbci pic.twitter.com/m1w7pQYOq5
— cdrama tweets (@dramapotatoe_) August 27, 2021
राज्य के टीवी, फिल्म और रेडियो डिपार्टमेंट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि टैक्स चोरी करने वालों के लिए इस संस्था में कोई जगह नहीं है. हम जनता की नज़रों में एक स्वच्छ संस्था बने रहना चाहते हैं.
#Trending! Shanghai Municipal Tax Service reveals #ZhengShuang has been fined 299 million RMB for repeated instances of tax evasion. Her projects are currently being removed from streaming platforms. Both her personal and studio Weibo accounts have been permanently shut down. pic.twitter.com/C4lZxNpYWo
— Trending Weibo (@TrendingWeibo) August 27, 2021
WEIBO चीन की प्रसिद्ध सोशल साइट है. इस घटना के बाद झेंग के ऑफिशियल अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं