सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें दिखाया जाता है कि महिला तैयार होने में घंटों लगा देती हैं और पुरुष बस मुंह धोकर कपड़े पहनकर तैयार जाते हैं. महिलाएं मेकअप में बहुत समय लेती हैं, जिसे लेकर पुरुष हमेशा शिकायत करते हैं. पुरुष शुरू से ही साधारण लाइफस्टाइल को फॉलो करते आ रहे हैं. वहीं, महिलाओं को अपनी ड्रेस के साथ हर चीज मैचिंग की चाहिए होती है, इसमें बैग, सैंडल, कड़े, चश्मा आदि जैसी कई चीजें शामिल होती हैं. महिला-पुरुष के लाइफस्टाइल के एक अनुपात यह भी है कि कम सैलरी वाली महिला रफ एंड टफ बनकर घूम रही हैं और महीनों का लाखों कमाने वाला पुरुष साधु-संतों जैसी जिंदगी जी रहा है. अब एक महिला ने अपने पुरुष दोस्त के बॉथरूम से एक फोटो शेयर किया है. इस महिला का यह दोस्त साल के 45 लाख रुपये कमाता है और इसका रहन-सहन ऐसा है, जैसे कि सरकारी हॉस्टल में रह रहा हो.
पैकेज 45 लाख का, जिदंगी साधु-संतों वाली (Viral Story on Social Media)
महिला ने अपने पुरुष दोस्त के बाथरूम से फोटो शेयर किया है, उसमें एक पाउच में लक्स की छोटी साबुन, टूथपेस्ट, कंघी और एक तेल की छोटी शीशी रखी हुई है. इस फोटो को शेयर कर इस महिला ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'यह टॉयलेट्री पाउच मेरे दोस्त के बाथरूम में रहता है और यह साल के 45 लाख रुपये कमाता है, इसमें कोई संदेह नहीं कि पुरुष साधारण लाइफ को फॉलो करते हैं'. इस पोस्ट के साथ महिला ने रोने वाले इमोजी भी शेयर किये हैं. एक्स हैंडल पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. महिला के इस पोस्ट पर लोगों के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं और कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जो महिलाओं के फालतू खर्चों पर टिप्पणियां कस रहे हैं.
Pouch of my friend who has a package of 45 LPA. No doubt, men are very simple.???? pic.twitter.com/UumKCp5Azr
— Sakshi (@333maheshwariii) February 3, 2025
लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स ( Men are simple Viral Story)
इस पोस्ट पर एक यूजर लिखता है, 'इतने पैकेज में कई महिलाएं काम कर रही होंगी, अगर उनके टॉयलेट्री में रखे सामान के खर्चे पर नजर मारे तो वो मिडिल क्लास लोगों की महीने की सैलरी से ज्यादा की रकम का होगा'. दूसरा यूजर लिखता है, 'इस भाई ने पाउच रख लिया यह भी बहुत बड़ी बात है'. तीसरा यूजर लिखता है, 'बेकार का खर्चा, पाउच रखने की भी क्या जरूरत थी'. एक और लिखता है, 'क्या पुरुष भी पाउच कैरी करते हैं? एक यूजर ने लिखा है, 'फालतू खर्च करने के लिए भगवान ने महिलाओं को धरती पर उतारा है'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'लक्स थोड़ा प्रीमियम हो गया, लाइफबॉय से भी काम चल सकता था'. एक और लिखता है, इस भाई के साथ कोई भी लड़की एडजस्ट नहीं कर पाएगी'. अब लोग महिला-पुरुष के खर्चों में बड़े अंतर पर ऐसे ही कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं