विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2022

बच्चे को बारिश से बचाने के लिए पिता ने जैकेट खोल दी, लोगों ने कहा- पापा प्यार जताते नहीं, करते हैं

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक बच्चा बारिश में भीग रहा होता है. तभी एक बाइक सवार पिता अपनी जैकेट खोल देता है और अपने बच्चे को उसके अंदर आने को कहता है.

बच्चे को बारिश से बचाने के लिए पिता ने जैकेट खोल दी, लोगों ने कहा- पापा प्यार जताते नहीं, करते हैं

पिता की जीवन में क्या भूमिका होती है, वो हम सभी जानते हैं. पिता होते हैं, तो सभी सपने पूरे होते हैं. पिता अपनी संतानों को हद से ज़्यादा प्यार करते हैं, मगर एक सच्चाई है कि वो अपने प्यार का इज़हार नहीं करते हैं. पिता की डांट में भी प्यार झलकता है. बच्चों को बचपन में नहीं दिखता है, मगर बाद में समझ जाते हैं. एक मां बच्चों के लिए दोस्त और गुरु होती है वहीं एक पिता आसमान होते हैं. अपनी संतानों के लिए पिता, तमाम कोशिशें करते हैं, मेहनत करते हैं और बच्चों को खुश रखने की कोशिश करते हैं. 

हम कुछ कहें उससे पहले पिता को समर्पित ये कविता देखें

अब तस्वीर देखें

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक बच्चा बारिश में भीग रहा होता है. तभी एक बाइक सवार पिता अपनी जैकेट खोल देता है और अपने बच्चे को उसके अंदर आने को कहता है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे बच्चा सुरक्षित अपने पिता की जैकेट में समा जाता है. इस तस्वीर को देखने के बाद सभी लोग भावुक हो रहे हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद लोग इसे शेयर कर रहे हैं और साथ ही साथ इस पर कमेंट कर रहे हैं.

इस प्यारी सी तस्वीर को सोशल मीडिया पर @DoctorAjayita नाम के ट्विट यूज़र ने शेयर किया है. इस तस्वीर पर कई रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- पिता हैं, तो पूरा आसमान अपना है. वहीं एक अन्य यूज़र ने अपने पिता को याद करते हुए लिखा है- काश मेरे पिता होते.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पिता का प्यार, पिता की भूमिका, पापा, प्यारे पापा, पापा की तस्वीर, Papa And Son, Papa Viral Image, Father Photo, Father And Son, Viral Post, Trending Post
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com