उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पिता-पुत्र को गोली मारकर उनके पास से गहने लूटने की वारदात सामने आई है. ये मामला वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार कमच्छा के पास स्कूटी सवार पिता-पुत्र को गोली मारी गई है. बेटा आर्यन सोनी रेलवे स्टेशन से अपने पिता दीपक सोनी को लेकर घर जा रहा था. दीपक सोनी मुंबई से ट्रेन में आया था. घर जाते समय कमच्छा पर अज्ञात बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी. दीपक सोनी मुंबई से गहने लेकर आया था और बदमाशों ने गोली मारकर गहने लूट लिए.
फिलहाल दोनों पीड़ित अस्पताल में भर्ती है, जहां उनकी हालत खतरे के बाहर बताई जा रहा ही. इनसे कितने की लूटा की गई है, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. ये घटना सुबह 4 बजे के आसपास की है.
दीपक सोनी जो कि मुंबई में ज्वेलर्स के यहां नौकरी करता था, उनके पीठ में नीचे गोली लगी. उनके पुत्र आर्यन सोनी के बाएं पैर में गोली लगी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी गई है. शक है कि किसी को जानकारी थी कि दीपक सोनी मुंबई गहने लेकर आ रहा है. इसी जानकारी के आधार पर ये हमला किया गया और लूटपाट की गई.
ये भी पढ़ें- संभल में खुदाई के दौरान मिली गहरी सुरंग, बावड़ी कुआं को भी किया जाएगा अतिक्रमण मुक्त
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं