विज्ञापन

ट्रेविस हेड आउट..और बुमराह का बड़ा धमाका, भारत के 92 साल के इतिहास में कोई नहीं कर सका

Jasprit Bumrah: इस दौर में बुमराह ने वह बड़ा कारनामा कर दिखाया है, जो उनसे पहले कपिल देव सहित बड़े से बड़े दिग्गज नहीं कर सके

ट्रेविस हेड आउट..और बुमराह का बड़ा धमाका, भारत के 92 साल के इतिहास में कोई नहीं कर सका
Bumrah createsh big history: बुमराह ने बड़ा इतिहास रच दिया है
नई दिल्ली:

Jasprit Bumrah's havoc continued: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ पेसर करार दिए जा रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का तूफानी कहर ऑस्ट्रेलिया में जारी है. मेलबर्न में खेल जा रहे चौथे टेस्ट चौथे दिन भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी जस्सी ने कंगारुओं पर ऐसा जोरदार प्रहार किया कि कंगारू बुरी तरह से हिल गए. पहली पारी में चार विकेट चटकाने वाले बुमराह को जब रोहित ने छोटे-छोटे स्पेल में बुमराह को लगाया, तो उन्होंने  ऑस्ट्रेलिया को हिलाकर रख दिया. और पहली पारी में प्रचंड फॉर्म में चल रहे ट्रेविस फ्रेंड को खाता भी नहीं खोल देने वाले बुमराह (Jasprit Bumrah creates history) ने दूसरी पारी में भी सिर्फ एक के निजी योग पर चलता कर दिया. इसी के साथ ही  बुमराह (Bumrah becomes rare bowler) भारत के इतिहास में सबसे तेज दो सौ विकेट लेने वाले गेंदबाज तो बन ही गए, तो वहीं खुद को उन्होंने टेस्ट इतिहास में महानतम गेंदबाजों की सूची में शामिल करा दिया. 

शुरुआत रही थी शानदार

तेवर तो बुमराह ने पहली पारी में बल्ले से आग बरसाने वाले सैम कोन्स्टॉस की सस्ते में गिल्लियां बिखेरकर ही दिखा दिए थे. इस 19 साल के बल्लेबाज की तीखी इन स्विंग के सामने कोन्स्टॉस बस देखते रह गए और गेंद बाहर निकलते हुए उन्हें चौंका गई और सिर्फ 8 ही रन बना सके. और इसके बाद जब बुमराह दूसरे स्पेल में आए, तो फिर ऑस्ट्रेलिया पर उनका ऐसा कहर टूटा कि देखते ही देखते कंगारू खेमे में बवाल मच गया.

ट्रेविस हेड को फिर किया शर्मसार !

इस सीरीज में भले ही ट्रेविस हेड ने दो शतक बना दिए हों, लेकिन मेलबर्न में बुमारह ने उन्हें बुरी तरह शर्मसार कर दिया. करीब 80,000 दर्शकों के सामने पहली पारी में बुमराह ने हेड को खाता भी नहीं खोलने दिया था. दूसरी पारी में यह बल्लेबाज बहुत ही अरमान के साथ मैदान पर उतरा था.  इस बार आते ही बैकफुट से फ्लिक करने की कोशिश की तो, स्कवॉयर लेग पर खड़े नीतीश ने आसान कैच  लपक सिर्फ एक रन पर ही उनकी पारी को खत्म कर दिया. और इसी के साथ ही बुमराह भारत के इतिहास में सबसे तेज दो सौ विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए, तो टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले चौथे गेंदबाज बन गए. जानिए उनसे पहले किन बॉलरों ने कितनी गेंदों पर दो सौ विकेट पूरे किए:

नाम                            गेंद

वकार यूनुस                       7,725

डेल स्टेन                           7,848

कैगिसो रबाडा                   8,153

जसप्रीत बुमराह                8,484


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com