विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2022

मस्तमौला चिंपांजी दादा का वीडियो देख लोगों ने कहा- दिल तो जीत लिया, अब क्या जान भी लोगे!

महज 15 सेकंड के इस वीडियो से ये समझा जा सकता है कि चिंपांजी का दिमाग भी काफी हद तक इंसानों की तरह सोचने की क्षमता रखता है. जानते हैं कैसे..?

मस्तमौला चिंपांजी दादा का वीडियो देख लोगों ने कहा- दिल तो जीत लिया, अब क्या जान भी लोगे!

चिम्पांजी को सबसे बुद्धिमान प्राणी यूं ही नहीं कहा जाता. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर इस बात की पुष्टि भी हो जाती है. अक्सर प्राणियों के मजेदार व रोचक वीडियो शेयर करने वाले ट्विटर अकाउंट Buitengebieden से एक और  बेहतरीन वीडियो शेयर किया गया है. महज 15 सेकंड के इस वीडियो से ये समझा जा सकता है कि चिंपांजी का दिमाग भी काफी हद तक इंसानों की तरह सोचने की क्षमता रखता है. जानते हैं कैसे..? 

वीडियो देखें

धूप से बचने के लिए सब्जी को बनाया हैट

इस वीडियो में एक चिंपांजी/वनमानुष (Orangutan) हाथों में कुछ फल और सब्जियां लेकर मस्ती में चला आ रहा है. कुछ ही पलों में उसे ये अहसास होता है कि सूरज की तेज धूप उसे चुभ रही है. बस फिर क्या था, चिम्पांजी ने हाथ में पकड़ी हुई सब्जी को किसी हैट या टोपी की तरह सिर पर धारण कर लिया. धूप से बचने की चिम्पांजी महाशय का ये तरीका काफी चर्चा में हैं. चिंपांजी की ये अदा लोगों को खासी पसंद आ रही है. कई यूजर्स लिख रहे हैं- इसका स्वैग कमाल का है. कई दूसरे यूजर्स लिख रहे हैं- ये इंसान के सबसे करीब है. 

इंसान के सबसे करीब है ये प्राणी

दरअसल इस प्राणी को Orangutan कहा जाता है. साधारण बोलचाल में इस वनमानुष या चिंपांजी भी कहा जाता है. इनके बारे में प्रसिद्ध है कि इंसान के बाद इनका आईक्यू और इंटेलिजेंस लेवल काफी शक्तिशाली माना जाता है. इनके शरीर की बनावट भी मनुष्य के शरीर से काफी मिलती जुलती है. शायद इसीलिये बंदर प्रजाति को ही मनुष्य का पूर्वज कहा जाता है. इस क्यूट वीडियो को अब तक हजारों बार री-ट्वीट किया जा चुका है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com