पिछले कई सालों में डेटिंग एप्स (Tinder) काफी पॉपुलर हो चुके हैं. आज के जमाने में मोबाइल फोन के जरिए कुछ ही सेकंड में लड़का और लड़की एक दूसरे से कनेक्ट हो सकता है. अगर मैच होते हैं तो दोनों डेट प्लान कर सकते हैं और पूरा जीवन साथ रह सकते हैं. लेकिन किसी-किसी के लिए टिंडर पर डेट का अनुभव काफी भयावह रहा है. जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया. अगर दोनों की बातें नहीं मिलती तो लड़का या लड़की बात न करने के लिए न जानें क्या-क्या कर जाते हैं.
एक्स-ब्वॉयफ्रेंड के घर ड्रेस छोड़ गई थी लड़की, फिर लड़के की मां ने किया कुछ ऐसा, पोस्ट हुई वायरल
वो सीधा कहने से बचते हैं और बहाना मारकर रिलेशनशिप में आने से बचते हैं. लेकिन एक शख्स ने कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है और लड़के के इस कदम की काफी तारीफ हो रही है. एक शख्स टिंडर के जरिए एक लड़की के साथ डेट पर गया. लेकिन उसके बाद उसने मैसेज पर लड़की को सच-सच बता दिया और आगे कोई रिलेशनशिप रखने से मना कर दिया. उनकी स्टोरी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. लड़के का थैक्यू नोट काफी वायरल हो रहा है.
Just another reminder that people like to be treated like adults and ghosting isn't cool from r/Tinder
लड़की ने मैसेज किया- 'ब्रेकफास्ट के लिए शुक्रिया.' लड़के ने रिप्लाई करते हुए लिखा- 'यू आर वेलकम, मैं तुम्हारे से ईमानदार रहना चाहूंगा. मुझे नहीं लगता कि हमारे बीच कुछ कॉमन है. मेरे लिए तुमसे बात करना काफी मुश्किल हो रहा था. मैं अगली डेट पर नहीं जा सकता. तुम्हारे एयर फोर्स करियर के लिए शुभकामनाएं. मुझे लगता है कि तुम समझ पाओगे.' लड़की ने कहा- 'ठीक है, मुझे भी लगता है, धन्यवाद, तुम्हें भी आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं.'
दोनों के बीच ये बातचीत काफी वायरल हो रही है. Reddit पर इन दोनों के बीच इस बातचीत को 1 लाख से ज्यादा वोट्स मिल चुके हैं. ट्विटर और फेसबुक पर बातचीत का ये स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है. महिला ने रेडिट पर बाद में बताया कि इस लड़के के साथ उसकी ये पहली और आखिरी डेट थी.
लड़की ने मैसेज किया- 'ब्रेकफास्ट के लिए शुक्रिया.' लड़के ने रिप्लाई करते हुए लिखा- 'यू आर वेलकम, मैं तुम्हारे से ईमानदार रहना चाहूंगा. मुझे नहीं लगता कि हमारे बीच कुछ कॉमन है. मेरे लिए तुमसे बात करना काफी मुश्किल हो रहा था. मैं अगली डेट पर नहीं जा सकता. तुम्हारे एयर फोर्स करियर के लिए शुभकामनाएं. मुझे लगता है कि तुम समझ पाओगे.' लड़की ने कहा- 'ठीक है, मुझे भी लगता है, धन्यवाद, तुम्हें भी आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं.'
दोनों के बीच ये बातचीत काफी वायरल हो रही है. Reddit पर इन दोनों के बीच इस बातचीत को 1 लाख से ज्यादा वोट्स मिल चुके हैं. ट्विटर और फेसबुक पर बातचीत का ये स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है. महिला ने रेडिट पर बाद में बताया कि इस लड़के के साथ उसकी ये पहली और आखिरी डेट थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं