![TikTok Viral Video: लॉकडाउन में पति के घर पर रहने से परेशान हुई पत्नी, बोली- 'किचन भी लॉकडाउन हो मोदी जी...' TikTok Viral Video: लॉकडाउन में पति के घर पर रहने से परेशान हुई पत्नी, बोली- 'किचन भी लॉकडाउन हो मोदी जी...'](https://c.ndtvimg.com/2020-03/baimnms_wife-upset-on-husband-work-from-home_625x300_23_March_20.jpg?downsize=773:435)
कोरोनावायरस( coronavirus) के बढ़ते संकट को देखते हुए लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है. देश के कई राज्य और जिलों ने लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) कर लिया है वहीं लोग भी इस बीमारी से बचने के लिए खुद को घर में बंद कर लिये हैं. लेकिन कोरोनावायरस के खौफ के बीच घर में बंद लोग सोशल मीडिया के जरिए कुछ न कुछ दिलचस्प कारनामा करते हुए नजर आते हैं.
हाल ही में टिकटॉक (TikTok) पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला पीएम मोदी (PM Narendra Modi) से शहर की तरह घर के किचन को भी लॉकडाउन करने की अपील कर रही है. यह महिला वीडियो में अपने पति के तरफ दिखाते हुए कह रही है कि 'जैसे आपने पूरे हिंदुस्तान को लॉकडाउन करा दिया है वैसे हम औरतों की रसोई को भी लॉकडाउन करा दीजिए नहीं तो हर आधे घंटे पर चाय, चिप्स, पकौड़े, रोटी, चावल हर चीज कि डिमांड हो रही है.
देखें Video:
@komalashish01 jai hind hum ladies kisi waat lg jaye
♬ original sound - komalAshish422291
यह वीडियो उन औरतों के लिए बेहद खास है जिनके पति 'वर्क फ्रॉम होम' कर रहे हैं. जैसा कि इस वीडियो में एक हाउस वाइफ फनी अंदाज में अपनी आपबीती बता रही है, उसे देखने के बाद किसी कि भी हंसी छूट जाएगी.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस covid-19 के मामले दुनिया भर में दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. इसके प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन का फैसला लिया है. कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत के ज्यादातर राज्य ने पूरी तरह से लॉकडाउन कर लिया हैं. साथ ही सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी बंद दिए गए है. जैसा कि आपको पता है अभी तक भारत में कोरोनावायरस covid 19 से 415 लोग संक्रमित हैं और 7 लोगों की मौत हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं