
टिकटॉक (TikTok) पर रोज की तरह आज भी कई वीडियो पसंद किए जा रहे हैं, जो टॉप ट्रेंड पर बने हुए हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शेर हिरण के शिकार के लिए दौड़ लगाता है. लेकिन जैसे ही हिरण देखता है तो वो दौड़ लगाना शुरू कर देता है. वो शेर को दौड़ा-दौड़ाकर इतना थका देता है कि शेर रुक जाता है और हिरण दौड़ लगाते हुए दूर भाग जाता है. इसके अलावा टिकटॉक पर नैंसी मोमोलैंड को खूब पसंद किया जा रहा है. उनके हर वीडियो को मिलियन व्यूज मिल रहे हैं. बता दें, नैंसी मोमोलैंड अमेरिकन-साउथ कोरियन सिंगर हैं. लोगों को उनकी क्यूटनेस खूब पसंद आ रही है. टिकटॉक ट्रेंडिंग (TikTok Trending Videos) से हम आपके लिए 5 सबसे जबरदस्त वीडियो लेकर आए हैं. देखिए आज के टिकटॉक टॉप 5 (TikTok Top 5 Videos) वीडियो...
TikTok Top 5 Viral Videos
1. शेर शिकार करने आया तो हिरण ने किया कुछ ऐसा: टिकटॉक पर ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. एक शेर हिरण के शिकार के लिए दौड़ लगाता है. लेकिन जैसे ही हिरण देखता है तो वो दौड़ लगाना शुरू कर देता है. वो शेर को दौड़ा-दौड़ाकर इतना थका देता है कि शेर रुक जाता है और हिरण दौड़ लगाते हुए दूर भाग जाता है.
2. टिकटॉक पर छाई नैंसी मोमोलैंड: टिकटॉक पर नैंसी मोमोलैंड को खूब पसंद किया जा रहा है. उनके हर वीडियो को मिलियन व्यूज मिल रहे हैं. बता दें, नैंसी मोमोलैंड अमेरिकन-साउथ कोरियन सिंगर हैं. लोगों को उनकी क्यूटनेस खूब पसंद आ रही है.
Watch on TikTok
3. लड़की ने झट-पट बनाए तिल के लड्डू: मकर सक्रांति पर तिल के लड्डू खाए जाते हैं. इस मौके पर लड़की ने एक शानदार ट्रिक से तिल के लड्डू बनाए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.
4. अंकल ने बजाया शंख तो कुत्ते भी चीखने लगा: ये फनी वीडियो भी टिकटॉक पर छाया हुआ है. अंकल ने जैसे ही शंख बजाया तो पास में खड़ा कुत्ता भी चिल्लाने लगा.
5. पत्नी दे रही थी काम लेकिन पति मोबाइल पर था बिजी और फिर: पत्नी पति को काम दे रही थी, लेकिन वो मोबाइल पर इतना बिजी था कि उसने काम नहीं किया. पत्नी ने गुस्से में आकर उसके फोन को टेप लगाकर चेहरे से चिपका दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं