
सोशल मीडिया पर बिल्लियों का वीडियो को खूब पसंद किया जाता है. उनकी शैतानियां लोगों को खूब हंसाती हैं. लेकिन बिल्ली के इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. टिकटॉक पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आपने कभी बिल्ली को बोलते हुए सुना है? शायद नहीं, टिकटॉक पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बिल्ली को बोलते हुए दिखाया गया है. बिल्ली मियांउ कर रही है, सुनने में लग रहा है कि जैसे बिल्ली पूछ रही है, '' Are You Coming?” ('क्या आप आ रहे हैं...')
लड़के ने नाना का बनाया फेसबुक अकाउंट, अगले दिन किया ऐसा पोस्ट, देखकर पोते के उड़े होश
वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्ली दरवाजे के बाहर खड़ी है और जैसे ही मियाउं करती हैं तो बिल्ली के मालिक को सुनाई देता है, 'क्या आप आ रहे हैं...' इतना सुनकर मालिक के होश उड़ जाते हैं और बिल्ली के पास आकर पूछता है, ''तुमने अभी क्या कहा?'' इसी के साथ वीडियो खत्म हो जाता है.
बाइक चला रहे शख्स के पीछे गुस्सैल हाथी ने लगा दी दौड़ और फिर हुआ ऐसा... देखें Viral Video
कुछ लोगों को ये वीडियो काफी फनी लगा तो कुछ लोग सुनकर डर गए.
देखें Video:
@iketommy What did she say?!? #fyp #foryoupage #4upage #cat
♬ original sound - iketommy
इस वीडियो को @iketommy नाम के टिकटॉक क्रिएटर ने शेयर किया है. जिसके अब तक 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 1.9 मिलियन लाइक्स और 20 हजार से ज्यादा कमेंट्स हो चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, ''ये भूत है, न कि आपकी बिल्ली, जल्दी भागिए वहां से...'' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ''शायद ये एक बच्चे की आवाज है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं