टिकटॉक (TikTok) पर रोज की तरह आज भी कई फनी (TikTok Funny Video) वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. स्कूल में स्टूडेंट्स टीचर्स को परेशान करने के लिए तरह-तरह की चीजें करते हैं. टिकटॉक पर एक वीडियो छाया हुआ है, जिसमें एक स्टूडेंट टीचर को परेशान करने के लिए उन्हीं के सामने डांस करने लगा. जैसे ही टीचर स्टूडेंट को मारने के लिए उठीं तो वो भाग निकला.
इस वीडियो को टिकटॉक पर तरण सरवरा नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. देखा जा सकता है कि पीछे ढोल बज रहे हैं और स्टूडेंट टीचर की सीट के सामने आकर डांस करने लगता है. टीचर उसे गुस्से से देखती हैं और उठकर पीटने के लिए जाती है. देखकर स्टूडेंट भाग जाता है.
चिंपांजी को चिड़ियाघर में दिखा साबुन तो पीट-पीटकर धोने लगा कपड़े, देखें Viral Video
देखें Video:
इस वीडियो के अब तक 66 हजार से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा कमेंट्स हो चुके हैं. लोग टीचर के रिएक्शन को सबसे शानदार बता रहे हैं. वीडियो कब और कहां का है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं