
टिकटॉक (TikTok) पर रोज की तरह आज भी कई वीडियो छाए हुए हैं, जिनको खूब पसंद किया जा रहा है. ये वीडियो टिकटॉक पर टॉप ट्रेंड कर रहे हैं. न्यू ईयर पर टिकटॉक पर कई मजेदार वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग वीडियो के जरिए बता रहे हैं कि उन्होंने किस तरह न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. इसी बीच एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. न्यू ईयर की रात एक लड़का बर्तन मांज रहा था. तभी उसके दोस्त का कॉल आता है. दिखावा करने के लिए वो जोर से म्यूजिक चला देता है और कहता है कि उसको आवाज नहीं आ रही क्योंकि वो डिस्को में है. इसके अलावा ठंड में लड़के का हाथ तापते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो काटा लगा सॉन्ग पर परफॉर्म कर रहा है. टिकटॉक ट्रेंडिंग (TikTok Trending Videos) से हम आपके लिए 5 सबसे जबरदस्त वीडियो लेकर आए हैं. देखिए आज के टिकटॉक टॉप 5 (TikTok Top 5 Videos) वीडियो...
TikTok Top 5 Viral Videos
1. कड़ाके की ठंड में लड़के ने हाथ तापते हुए किया ऐसा: ठंड में लड़का हाथ तापने के लिए बैठा और कांटा लगा सॉन्ग पर लोगों से बात करते हुए परफॉर्म करने लगा. देखिए ये मजेदार वीडियो...
Watch on TikTok
2. चूहे को देखकर डर गई लड़की, कुत्ते ने बचने के लिए किया ऐसा: अक्सर देखा जाता है कि लोग चूहे से बहुत डरते हैं. एक घर में चूहा आया गया और उसको देखकर लड़किया डरकर भागने लगीं. देखकर कुत्ता भी सहम गया और वो भी भागने लगा.
Watch on TikTok
3. New Year की रात बर्तन मांज रहा था लड़का: न्यू ईयर की रात एक लड़का बर्तन मांज रहा था. तभी उसके दोस्त का कॉल आता है. दिखावा करने के लिए वो जोर से म्यूजिक चला देता है और कहता है कि उसको आवाज नहीं आ रही क्योंकि वो डिस्को में है.
4. पत्नी दे रही थी काम लेकिन पति मोबाइल पर था बिजी और फिर: पत्नी पति को काम दे रही थी, लेकिन वो मोबाइल पर इतना बिजी था कि उसने काम नहीं किया. पत्नी ने गुस्से में उसके मोबाइल को चेहरे पर टेप से चिपका दिया.
5. बेटे को पीट रहा था पिता फिर हुआ कुछ ऐसा...: इस वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. पिता बेटे को डंडे से पीटता है, तभी एक शख्स पिता को पीटने आता है तो बेटा उसकी जमकर पिटाई करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं