टिकटॉक (TikTok) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. एक दादी ने चश्मा लगाकर ऐसा डांस किया, जिसको देखकर पोता भी हैरान रह गया. दादी के कूल मूव्स को खूब पसंद किया जा रहा है. दादी-पोते ने गोरे-गोरे मुखड़े पर काला-काला चश्मा चैलेंज (Gore Gore Mukhde Pe Kala Kala Chashma Challenge) किया और कुछ ही घंटों में वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. लोग इस प्यारी सी जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं.
'गोरे-गोरे मुखड़े पर काला-काला चश्मा' गाने के रीमिक्स वर्जन पर दोनों ने शानदार परफॉर्म किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि दादी और पोता चश्मे को ऊपर तरफ रखते हैं और बीट पर चश्मा को नीचे करते हैं और डांस मूव्स करने लगते हैं. इस प्यारे से वीडियो को हर जगह शेयर किया जा रहा है. लोग दादी की खूब तारीफ कर रहे हैं.
देखें TikTok Viral Video:
@akshaypartha Trending now##Akshaypartha##love##trending##fun##comedy##funny##tiktok##tiktokindia##dance##celeb##foryou@tiktok##duet##tamil##tamilanda##viral##slowmo##bgm##wow
♬ original sound - himi21196
इस वीडियो को अक्षय पार्थ नाम के टिकटॉक यूजर ने पोस्ट किया है. इस वीडियो में अक्षय पार्थ ही अपनी दादी के साथ परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें, अक्षय अपनी दादी के साथ ही टिकटॉक वीडियो बनाते हैं और लोगों को उनके वीडियो को खूब पसंद किया जाता है.
उनके इस वीडियो के अब तक 2.2 मिलियन व्यूज हो चुके हैं, साथ ही 2 लाख से ज्यादा लाइक्स और 2 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं