टिकटॉक पर रोज की तरह आज भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. उसमें से एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. नाई ने बड़े ही रोचक अंदाज में लड़के के बाल काटे. उसने कस्टमर के बालों को आग लगा दी और कंघी से बाल सेट करने लगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का चेयर पर बैठा है. नाई ने उसके कंधे पर टॉवल रखा और बालों पर एक जेल लगाया.
TikTok पर दिखा क्रिकेटर इरफान पठान का अलग ही अंदाज, बेटे के साथ यूं मस्ती करते आए नज़र
जेल लगाने के बाद नाई ने लाइटर से उसके बाल जला दिए और दो कंघी लेकर बालों को पीछे की तरफ सेट करने लगा. धीरे-धीरे आग बुझ गई और बॉल अपने आप कम हो गए. जिस वक्त आग लगी उस वक्त लड़का शांत होकर देख रहा था. इस वीडियो को टिकटॉक पर नवंबर में पोस्ट किया गया था. इस वीडियो को 'Prakash_zone143' ने शेयर किया.
चेतावनी: इस एक्शन को घर पर न करें, क्योंकि ऐसा करने पर आपको नुकसान हो सकता है.
देखें Video:
This is an origin story for a hairstyle like mine.pic.twitter.com/gBKrhr1AQH
— 𝙹𝚘𝚜𝚑 𝙶𝚛𝚞𝚋𝚋𝚜 (@JoshuaGrubbsPhD) January 27, 2020
टिकटॉक पर इस वीडियो के 30 मिलिन व्यूज हो चुके हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर भी पोस्ट किया गया, जहां इसको 13 मिलियन बार देखा जा चुका है. यानी सोशल मीडिया पर इस वीडियो के 43 मिलियन व्यूज हो चुके हैं.
ये वीडियो कब और कहां का है, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. लोगों के कमेंट्स की मानें तो ये वीडियो भारत का बताया जा रहा है. टिकटॉक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ''ये शायद भारत का ही है, पीछे देखिए गाड़ी के हॉर्न की आवाज आ रही है.'' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ''मुझे नहीं लगता कि मैं इतना किसी पर यकीन कर पाऊंगा, जितना इस शख्स ने नाई पर किया है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं