विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 04, 2019

Tiktok Top 10: चालान से बचने के लिए शख्स ने किया ऐसा, वायरल हुआ मजेदार VIDEO

Tiktok Top 10: नए ट्रैफिक नियम (Motor Vehicles Bill) लागू होने के बाद टिकटॉक (Tiktok) पर कई फनी वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहे हैं. इसके अलावा टिकटॉक पर और भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिनको खूब पसंद और शेयर किया जा रहा है.

Read Time: 4 mins
Tiktok Top 10: चालान से बचने के लिए शख्स ने किया ऐसा, वायरल हुआ मजेदार VIDEO
TikTok Viral Video: चालान से बचने के लिए शख्स ने किया ऐसा

Tiktok Top 10: नए ट्रैफिक नियम (Motor Vehicles Bill) लागू होने के बाद टिकटॉक (Tiktok) पर कई फनी वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहे हैं. भारत में नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद टिकटॉक पर एक विदेशी वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बाइक चालक बड़ी ही चालाकी से पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता है. इसके अलावा टिकटॉक पर और भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिनको खूब पसंद और शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो टिकटॉक पर टॉप ट्रेंडिंग में बने हुए हैं. यहां देखिए टिकटॉक के आज के टॉप 10 वायरल वीडियो.

Tiktok Top 10 Viral Videos:

1. चालान से बचने के लिए शख्स ने किया कुछ ऐसा: भारत में नए ट्रैफिक नियम आने के बाद पुराना विदेशी वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स चालान से बचने के लिए पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता है. टिकटॉक के इस वीडियो को फेसबुक, ट्विटर और वाट्सऐप पर शेयर किया जा रहा है. 

2. टिकटॉक स्टार अवनीत कौर ने लहंगा सॉन्ग पर किया परफॉर्म: अवनीत कौर भारत में टिकटॉक की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हैं. उनके मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. टिकटॉक पर कुछ दिनों से लहंगा सॉन्ग काफी पॉपुलर हो रहा है. इस वीडियो में वो लहंगा सॉन्ग पर परफॉर्म करती दिख रही हैं. 

3. अनमोल भाटिया की प्राडा सॉन्ग पर परफॉर्मेंस: अनमोल भाटिया को टिकटॉक पर खूब पसंद किया जाता है. उनकी एक्टिंग को सराहा जाता है. इस वीडियो में अनमोल ने आलिया भट्ट के सॉन्ग प्राडा पर लिप सिंक किया है. जिसको पसंद किया जा रहा है.

4. शख्स ने मोबाइल से रचाई शादी: युवाओं में काफी मोबाइल का क्रेज रहता है. लोग सभी काम छोड़ मोबाइल पर बिजी रहते हैं. इसी बीच एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स मोबाइल से शादी रचाते दिख रहा है. 

5. कीमा-पाव भाजी देखकर आपके मुंह में आ जाएगा पानी: आपने कीमा-पाव के बारे में सुना होगा और पाव-भाजी के बारे में भी. लेकिन इस वीडियो में एक शख्स कीमा-पाव-भाजी खाता दिख रहा है. जिसको देखने के बाद आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा. 

6. क्या आपने सीक कबाब बिरयानी के बारे में सुना: आपने चिकन बिरयानी और मटन बिरयानी खाई होगी. क्या आपने सीक कबाब बिरयानी खाई है? जी हां, इस वीडियो में यूजर शानदार अंदाज में सीक कबाब बिरयानी बना रहा है.

7. देबीना ने मराठी स्टाइल में किया स्लो मोशन पर डांस: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस देबीना बेनर्जी मराठी वेशभूषा में सलमान खान के सॉन्ग स्लो मोशन पर डांस कर रही हैं. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

8. टिकटॉक वीडियो बना रही थी महिला, अचानक आई महिला और...: ये टिकटॉक वीडियो भी छाया हुआ है. इस वीडियो को लोग टैग करके री-क्रिएट कर रहे हैं. महिला सेल्फी वीडियो बनाती है, जहां एक लड़की बीच में आ जाती है. जिसके बाद महिला का रिएक्शन वायरल हो रहा है.

9. क्या आपने खाया साउथ इंडियन 'Puttu': भारत में साउथ इंडियन फूड को काफी पसंद किया जाता है. चाहे वो इडली सांबर हो या फिर मसाला डोसा. क्या आपने पुट्टू का नाम सुना है? जी हां, ये डिश भी काफी टेस्टी होती है. देखें कैसे बनती है.

10. दलेर मेहंदी के साथ परिवार का 'बल्ले-बल्ले': दलेर मेहंदी के गाने अभी भी शादी-पार्टियों में बजाए जाते हैं. उनके कई हिट नंबर्स लोगों के बीच बने रहते हैं. इस वीडियो में दलेर मेहंदी एक परिवार के साथ 'हो जाएगी बल्ले-बल्ले' पर डांस करते दिख रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जयपुर की सड़कों पर दिखा देसी 'स्पाइडर मैन' का अतरंगी रंग, देख लोग बोले- ई किस गोला का है
Tiktok Top 10: चालान से बचने के लिए शख्स ने किया ऐसा, वायरल हुआ मजेदार VIDEO
प्लेटफॉर्म छोड़ रही थी ट्रेन, तभी खिड़की से झपट्टा मारकर यात्री का मोबाइल लेकर गोली हो गया लड़का
Next Article
प्लेटफॉर्म छोड़ रही थी ट्रेन, तभी खिड़की से झपट्टा मारकर यात्री का मोबाइल लेकर गोली हो गया लड़का
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;