विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2020

जंगल में गाड़ी को देख जोर से दहाड़ा बाघ, डरकर लोग बोले- 'पीछे करो, पीछे करो...' देखें पूरा Video

जंगल सफारी (Jungle Safari) में सबसे डरावना पल वो होता है, जब बाघ (Tiger) गाड़ी के सामने आ जाए. सफारी कार के सामने बाघ आ गया और जोर-जोर से दहाड़ मारने लगा. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी सुशांत नंदा (Sushant Nanda) ने शेयर किया है.

जंगल में गाड़ी को देख जोर से दहाड़ा बाघ, डरकर लोग बोले- 'पीछे करो, पीछे करो...' देखें पूरा Video
जंगल में गाड़ी को देख जोर-जोर से दहाड़ मारने लगा बाघ और फिर... देखें पूरा Video

जंगल सफारी (Jungle Safari) में सबसे डरावना पल वो होता है, जब बाघ (Tiger) गाड़ी के सामने आ जाए. इससे पर्यटकों का घबराना लाजमी है. ऐसा ही वाक्या हुआ, जब सफारी कार के सामने बाघ आ गया और जोर-जोर से दहाड़ मारने लगा. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी सुशांत नंदा (Sushant Nanda) ने शेयर किया है. सोशल मीडिया पर भी लोग इस वीडियो को देखकर डर गए हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

चिड़ियाघर में खेलते-खेलते बाघिन के बाड़े में कूद गया 15 साल का लड़का, फिर हुआ कुछ ऐसा...

20 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ जोर से दहाड़ता मारता है और पर्यटकों से भरी सफारी जीप की ओर बढ़ता है. पर्यटक जीप के ड्राइवर से गाड़ी को पीछे कहते दिख रहे हैं. ड्राइवर गाड़ी को पीछे मोड़ देता है और दूसरी तरफ निकल जाता है.

सड़क किनारे ठेले वाले ने नाले के पानी से धोई छोले-भटूरे की थाली, लोग बोले- 'भारत में कोरोना वायरस की ऐसी की तैसी...' देखें Video

देखें Video:

सुशांत नंदा ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''बाघ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए जोर से दहाड़ रहा है. वो दुनिया को यह बताना चाहता है कि यह उसका क्षेत्र है. फिर भी पर्यटक उसके जाने का इंतजार करते दिखे.''

विदाई के समय मां को रोता देख दुल्हन की छूटी हंसी, बोली- 'अरे मैया...' 30 लाख से ज्यादा बार देखा गया TikTok Video

4 मार्च को इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसके अब तक 2 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 250 से ज्यादा लाइक्स और 60 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स आए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com