गुस्सैल बाघ (Ferocious tiger) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर लोग डर गए हैं. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर प्रवीण अंगुसामी (IFS officer Praveen Angusamy) ने यह दिल दहला देने वाला वीडियो शेयर किया है. आपने बाघ के शिकार के कई वीडियो देखे होंगे. लेकिन इस बार बाघ के गुस्से वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप भी डर जाएंगे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ गुस्से में दहाड़ रहा है और उसके सामने खड़े अधिकारियों पर हमला करने की कोशिश कर रहा है. एक बाड़ की उपस्थिति को नजरअंदाज करते हुए, उग्र बाघ ने अधिकारियों पर आघात करने की पूरी कोशिश की.
वीडियो को अधिकारी अंगुसामी ने खुद शूट किया था और उन्होंने स्वीकार किया कि वह इसे रिकॉर्ड करते समय कांप रहे थे. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'वॉल्यूम अप. मैं वास्तव में कांप रहा था जब मैंने इस वीडियो को नैनीताल ज़ू में शूट किया था. देखिए, बाघ कितना क्रूर हो सकता है. यह क्राउचिंग था, हम पर हमला करने और हमला करने के लिए इंतजार कर रहा था, यह भूल गया था कि वो बाड़े में था. बाड़ के दूसरी तरफ यह आपके लिए (एसआईसी) जंगली है.'
देखें Viral Video:
Volume Up
— Praveen Angusamy, IFS (@PraveenAngusamy) August 3, 2020
I was literally shivering when I shot this video in #NainitalZoo . Look at how ferocious a tiger can be. It was crouching, waiting to pounce and attack us, forgetting that there was a fence inbetween. Imagine being on the other side of the fence. That's wild for you. pic.twitter.com/7dl1XGI08H
टिप्पणी अनुभाग में, IFS अधिकारी ने बताया कि बाघ वास्तव में एक आदमखोर है और इसलिए, उसे चिड़ियाघर में बंदी बनाया गया है. इस वीडियो को उन्होंने 3 अगस्त को शेयर किया था, जिसके अब तक 4 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और 40 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Yes . It was a man eater earlier .
— Praveen Angusamy, IFS (@PraveenAngusamy) August 3, 2020
Such a majestic beast!
— Amrita Banerjee (@AmritaBanerje19) August 4, 2020
God's wonderful creation..
But I would want to admire them from distance, no doubt in that at all
Love your job!! Must be fun getting to observe and work with animals the whole day!
Ferocious he is..
— Vanishree (@Vanishr37017941) August 4, 2020
Gods most beautiful creation ! @susantananda3 https://t.co/KDqdf5Grfb
— A S Krishna (@askrshn18) August 4, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं