विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2015

वायरल: जो लोग उसे घूरते थे, उन्हें दिया 'टैटू' से जवाब

वायरल: जो लोग उसे घूरते थे, उन्हें दिया 'टैटू' से जवाब
न्यूयॉर्क की इस 24 वर्षीय लड़की ने लोगों की तिरछी निगाहों और सवालों का ऐसा तोड़ निकाला कि अब शायद ही लोग उससे अजीबोगरीब सवाल करें... । टिफनी पोस्टेरेरो नाम की यह युवती स्किन समस्या से जूझ रही है जिसमें त्वचा पर सफेद और काले दाग हो जाते हैं। अब उसने हाथ पर एक टैटू बनवा लिया है- 'It's Called Vitiligo' (इट्स कॉल्ड विटिलिगो)।

इस टैटू के बाद से युवती की कहानी वायरल हो गई है। दरअसल यह समस्या है उसमें त्वचा पर काले और सफेद दाग हो जाते हैं और ऐसा मेलानिन की कमी से होता है। वैसे तो यह कोई दुर्लभ बीमारी नहीं है जिसके बारे में लोगों को पता न हो लेकिन स्कूल में टिफनी को दूसरे बच्चों द्वारा खूब खींचा जाता था...
 

द मिरर से इंटरव्यू में वह बोलीं, 'लोग मुझे कभी गाय कहते, जलने से ऐसे हुई लड़की, भूत जैसे चेहरे वाली लड़की कहकर बुलाते थे।'

टिफनी ने यह भी बताया कि वह इन चकत्तों को छुपाने के लिए खूब मेकअप भी पोत लेती थीं। लेकिन जब उन्होंने America's Next Top Model 2014 प्रतियोगिता देखी और उसमें विनी हार्लो को टीवी पर देखा तो उनकी सोच बदल गई। विनी ने विटिलिगो को छुपाने की कोशिश नहीं की थी...
 

टिफनी बोलीं, 'यह पहली बार था जब मैं इस कंडिशन वाले किसी शख्स से ढंग से मिली... मैं बहुत उत्साहित थी और मैं सीधा उनके पास गई और कहा- आपको भी विटिलिगो है, मुझे भी है। उन्होंने मुझे कई सपोर्ट ग्रुप्स के बारे में बताया और फेसबुक कम्युनिटीज के बारे में भी बताया जिनके बारे में मुझे कुछ पता ही नहीं था। मैंने खुद को बेहद सशक्त किया।'
 

तब टिफनी ने एक बड़ा सा टैटू बांह पर बनवाया.. तब से अब तक वह दुनिया भर में इस बीमारी से जूझ रही महिलाओं को प्रेरणा देती आ रही हैं।

उनकी स्टोरी वायरल हो जाने के बाद टिफनी ने फेसबुक पर लिखा है- मैं Yahoo! पर ट्रेंड कर रही हूं। पिछले हफ्ते मेरी स्टोरी जिस तरह से वायरल हुई है, मैं बेहद हैरान हूं। मुझे आशा है कि मैं कम से कम एक इंसान को खुद को जैसे हैं, वैसे स्वीकार लेने के लिए प्रेरित कर पाऊंगी और विटिलिगो को लेकर जागरुकता पैदा कर पाऊंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विटिलिगो, वायरल पोस्ट, फेसबुक, टिफनी, Vitiligo, Viral Post, Viral Video, Tiffany Posteraro, Offbeat, Zara Hatke
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com