छत पर खड़े होकर किसी बात का ढोल पीटना तो देखा है लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी इमारतों की छत पर जाकर तस्वीरें खिंचवाना थोड़ा डरावना है. लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ऐसा काम करने में मज़ा आता है जिसकी कल्पना मात्र से आपका गला सूख जाए. ऐसी ही एक इंस्टाग्राम सेलिब्रेटी हैं एंजेला निकोलाउ जो एक अच्छी तस्वीर के लिए कहीं भी जा सकती हैं, कही भी मतलब....कहीं, भी.
'छतें लांघना..'
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसे देखकर आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा. वह दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों पर चढ़कर योगा कर रही हैं, पोज़ कर रही हैं और कभी कभी तो बस ऐसे ही अपनी सेल्फी ले रही हैं. यही नहीं कुछ तस्वीरों में तो वह ऐसी कुछ इमारतों पर 'लटकी' हुई हैं. वैसे इस तरह के शौक को 'रूपटॉपिंग' भी कहा जाता है.
इस काम में उनका साथ दे रहे हैं रूसी फोटोग्राफर इवान कुज़नेत्सोव जो इंस्टाग्राम पर ईवान बीरकस के नाम से हैं. यह दोनों मिलकर इन इमारतों पर ऐसे कारनामों को अंजाम देते हैं जिन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे. खास बात यह है कि इन तस्वीरों को खींचते वक्त यह दोनों किसी भी तरह के सुरक्षा गियर का इस्तेमाल नहीं करते. एक नज़र निकोलाउ की ऐसी ही कुछ बेमिसाल तस्वीरों और वीडियो पर. लेकिन हां यह तस्वीरें बस देखने के लिए है, इनसे प्रेरणा लेने की कतई जरूरत नहीं है -
1. दुनिया की सबसे बड़ी निर्माणाधीन साइट में से एक पर चढ़ाई करते निकोलाउ और इवान -
2. एक बड़ी इमारत पर कुछ इस तरह करतब दिखाए जा रहे हैं -
3. हॉन्गकॉन्ग का नज़ारा -
4. निकोलाउ का एक और अंदाज़ -
5. एक सेल्फी हो जाए -
6. एकांत के लिए इससे अच्छा क्या होगा -
7. और यह भी देखिए -
8. निकोलाउ योग कहीं भी कर सकती हैं -
9. शहर का नज़ारा -
10. और इमारत से लटके निकोलाउ और इवान -
'छतें लांघना..'
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसे देखकर आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा. वह दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों पर चढ़कर योगा कर रही हैं, पोज़ कर रही हैं और कभी कभी तो बस ऐसे ही अपनी सेल्फी ले रही हैं. यही नहीं कुछ तस्वीरों में तो वह ऐसी कुछ इमारतों पर 'लटकी' हुई हैं. वैसे इस तरह के शौक को 'रूपटॉपिंग' भी कहा जाता है.
इस काम में उनका साथ दे रहे हैं रूसी फोटोग्राफर इवान कुज़नेत्सोव जो इंस्टाग्राम पर ईवान बीरकस के नाम से हैं. यह दोनों मिलकर इन इमारतों पर ऐसे कारनामों को अंजाम देते हैं जिन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे. खास बात यह है कि इन तस्वीरों को खींचते वक्त यह दोनों किसी भी तरह के सुरक्षा गियर का इस्तेमाल नहीं करते. एक नज़र निकोलाउ की ऐसी ही कुछ बेमिसाल तस्वीरों और वीडियो पर. लेकिन हां यह तस्वीरें बस देखने के लिए है, इनसे प्रेरणा लेने की कतई जरूरत नहीं है -
1. दुनिया की सबसे बड़ी निर्माणाधीन साइट में से एक पर चढ़ाई करते निकोलाउ और इवान -
2. एक बड़ी इमारत पर कुछ इस तरह करतब दिखाए जा रहे हैं -
3. हॉन्गकॉन्ग का नज़ारा -
4. निकोलाउ का एक और अंदाज़ -
5. एक सेल्फी हो जाए -
6. एकांत के लिए इससे अच्छा क्या होगा -
7. और यह भी देखिए -
8. निकोलाउ योग कहीं भी कर सकती हैं -
9. शहर का नज़ारा -
10. और इमारत से लटके निकोलाउ और इवान -
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं