पूरे इंटरनेट को चकरा दिया है इस पहेली ने. क्या आपके बस का है इसका जवाब तलाशना...?

सचमुच, रिश्तों से जुड़ी यह पहेली किसी को भी चकरा देने का माद्दा रखती है, सो, एक बार आप खुद भी देखिए, क्या आपके बस का है, इसका जवाब तलाश करना...

पूरे इंटरनेट को चकरा दिया है इस पहेली ने. क्या आपके बस का है इसका जवाब तलाशना...?

इस पहेली ने बहुतों को चकराकर रख दिया है, सो, आप भी एक बार इसे हल करने की कोशिश करें...

नई दिल्ली:

आमतौर पर देखा गया है कि इंटरनेट पर फिल्मी व क्रिकेट से जुड़ी तस्वीरों और वीडियो के अलावा पहेलियां भी बहुत पसंद की जाती हैं, और हम भी आपके लिए इसी तरह की ऑप्टिकल इल्यूज़न या साधारण गणित से जुड़ी सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली पहेलियां लाते रहे हैं...

हाल ही में इंस्टाग्राम पर रिश्तों से जुड़ी एक पहेली किसी ने पोस्ट की, और पूरा सोशल मीडिया चकराकर रह गया, और अपने बाल नोचने लगा... इसका जवाब ढूंढने के लिए लोगों ने काफी वक्त लगाया, और इसी चक्कर में इंस्टाग्राम पर तो 1,600 से ज़्यादा कमेंट आए ही, यह पहेली माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर भी वायरल हो गई, और ढेरों रीट्वीट मिले...
 


सचमुच, यह पहेली किसी को भी चकरा देने का माद्दा रखती है, सो, एक बार आप खुद भी देखिए, क्या आपके बस का है, इसका जवाब तलाश करना...
 


पहेली में पूछा गया है - यदि टेरेसा की बेटी मेरी बेटी की मां है, तो मेरा टेरेसा के साथ क्या रिश्ता है...?

via GIPHY

सचमुच चकरा गए न...? लेकिन दुःखी न हों, क्योंकि आप अकेले नहीं हैं... इस पहेली ने बहुतों को इसी हाल में ला दिया है - न जवाब सूझता है, न चैन मिलता है...
 
 

लेकिन इंटरनेट की एक खासियत यह भी है कि जब तक कोई मिस्ट्री हल न हो जाए, तब तक कोई भी चैन से नहीं बैठता, सो, जवाब तो मिलना ही था...
 

इस पहेली की खास बात 'मेरी बेटी की मां' है, जिसका अर्थ गौर से पढ़ने पर समझ में आ जाता है कि पहेली पूछने वाली अपने ही बात कर रही है... सो, 'मेरी बेटी की मां' का अर्थ है 'मैं', यानी अगर टेरेसा की बेटी 'मैं' हूं, तो मेरा टेरेसा के साथ क्या रिश्ता है... अब आ गया न समझ में... यह पहेली पूछने वाली टेरेसा की बेटी ही है... :-)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

via GIPHY

अब आपको लग रहा होगा, कितनी आसान पहेली थी... खैर, इंटरनेट पर इस तरह की पहेलियां बहुत जल्दी वायरल होती रही हैं, सो, इसे भी होना ही था... अब आप भी अपने उन दोस्तों को यह पहेली फॉरवर्ड कर मज़े लीजिए, जो आप ही की तरह इंटरनेट पर न रहते हों, या हमारी वेबसाइट पर ख़बरें न पढ़ते हों, और फिर अपना तजुर्बा हमें कमेंट कर बताइए...

अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...