Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक तस्वीरें और वीडियो देखने को मिल जाते हैं. कई बार इन वीडियो को देखने के बाद हमें बेहद ख़ुशी मिलती है तो कई बार ऐसा होता है कि हम थोड़े कन्फ्यूज़ हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चीज़ सूखे पत्ते की तरह दिख रहा है, मगर ध्यान से देखेंगे तो इस पत्ते की सच्चाई ही कुछ और है. इस वीडियो को शुरु में देखेंगे तो पता चलेगा कि ये एक पत्ता ही है, मगर इसकी सच्चाई कुछ और है.
देखें वीडियो
Incredible camouflage of the Kallima inachus butterfly.pic.twitter.com/2CHYdYzgHZ
— Fascinating (@fasc1nate) December 26, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक सूखा पत्ता एक जगह पड़ा रहता है. पहली नज़र में वो पत्ता ही लगता है, तभी एक शख्स उसे छूने की कोशिश करता है तो पता चलता है कि वो पत्ता नहीं बल्कि एक तितली है. सोशल मीडिया पर इस तितली का वीडियो देखकर लोग कंफ्यूज़ हो रहे थे
वायरल हो रहे इस वीडियो को fasc1nate नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. वहीं इस वीडियो को 14 Million से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर हज़ारों लोगों के कमेंट्स देखने को मिले हैं. एक यूज़र ने कमेंट् करते हुए लिखा है कि ये तो बड़ा ही कंफ्यूज़न कर देने वाला वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ऐसा वीडियो इससे पहले कभी नहीं देखा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं