फिल्मों में अक्सर देखते हैं कि कोई हीरो मुसीबत में फंसे लोगों को बचा लेता है, फिर लोग तालियों से हीरों को धन्यवाद कहते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही हीरो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक बच्चे की जान बचाने के लिए पूरी मेहनत की. इस शख्स का नाम ब्वा साहरोई (Bwa Sahraoui) है. इस शख्स ने मोरक्को में एक छोटे बच्चे (Morocco boy death in well) की ज़िंदगी बचाने के लिए तमाम कष्ट झेले हैं.
मेट्रो वेबसाइट की ख़बर के मुताबिक, बच्चे का नाम रयान है. वो एक कुएं में गिर गया था. कुआं लगभग 100 फीट नीचे गहरा था. बच्चे को बचाने के लिए तमाम प्रयास किए गए, मगर बच्चा नहीं बच सका. 5 दिन तक बच्चे को बचाने की कोशिश भी हुई, मगर जब बच्चा निकला तब तक बच्चे की जान निकल चुकी थी.
Zinken; boortechniek die het mogelijk maakt tunnels te graven sleuven te openen, deze techniek wordt bijv. gebruikt bij het aanleggen van een pijpleiding onder de snelweg/spoorbaan zonder het verkeer te hinderen.
— Ayoub Balah (@BalahAyoub) February 4, 2022
*Sleuven; reeds bestaande gaten in de grond.#PrayforRayan pic.twitter.com/IBR92Jm3sB
सोशल मीडिया पर बच्चे को बचाने के लिए कैंपेन भी चल रहे थे. लोग #PrayforRayan हैशटैग के साथ रयान के लिए ईस्वर से प्रार्थना भी कर रहे थे.
They're Almost there!! Inshallah #PrayforRayan 🤲🏽 pic.twitter.com/SqT1FrJTKv
— Ahmed 🇲🇦 (@Ahmeeedsss_) February 4, 2022
तमाम प्रयास के बावजूद बच्चा नहीं बच सका, मगर एक हीरो की कहानी हमेशा के लिए अमर हो गई. इस हीरो का नाम ब्वा साहरोई (Bwa Sahraoui) है. इस हीरो ने लगातार 3 दिनों तक अपने हाथों से मिट्टी खोददकर बच्चे को बचाने की कोशिश की है. सोशल मीडिया पर लोग इसकी सराहना भी कर रहे हैं.
Een sterk en massief gesteente dat zich in het horizontale gat (op de weg naar #Rayan) bevond, heeft de reddingswerkers afgelopen nacht drie tot vier uur bezig gehouden. Gelukkig is dat stuk er nu uit en heeft het niet voor aardverschuiving gezorgd.#PrayForRayan#SaveRayan pic.twitter.com/5lCXY3A2n8
— Ayoub Balah (@BalahAyoub) February 5, 2022
जानकारी के मुताबिक, ब्वा साहरोई (Bwa Sahraoui) बचाव दल में शामिल था, जो बच्चे को बचाने की कोशिश में लगा था. बच्चे को बचाने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया, मगर ब्वा ने बच्चे को बचाने के लिए सिर्फ अपने हाथों का इस्तेमाल किया.
THEY HAVE REACHED RAYAN!! #PrayForRayan pic.twitter.com/F1PALmREb7
— Ahmed 🇲🇦 (@Ahmeeedsss_) February 5, 2022
ट्विटर पर शख्स की फोटो तेजी से वायरल हो रही है और वीडियो भी चर्चा में है जिसमें वो 3 दिनों तक सिर्फ हाथ से गड्ढा खोद रहा है. विरले लोग ही होते हैं, जो इतिहास रच देते हैं. ब्वा साहरोई हमारे लिए एक उदाहरण हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं