
कहते हैं सच्चा साथी (True Friendship) वही होता है, जो अपने साथी का साथ अंतिम सांस तक दे. कुछ ऐसा ही मामला एक मोर (Peacock) का दिख रहा है. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं. एक मोर ने दोस्ती की एक बेहतरीन मिसाल पेश (Emotional Video) कर दी. उसकी कहानी आपको रुला देगी. सोशल मीडिया पर इस मोर का वीडियो तेज़ी से वायरल भी हो रहा है. हुआ ये कि राजस्थान के नागौर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. हम कुछ बोलें उससे पहले आपसे गुज़ारिश है कि आप इस वीडियो को ख़ुद देख लें.
वायरल वीडियो देखें
मनुष्यों को भी इनसे सीख लेनी चाहिए क्योंकि जो ग्रहण करने योग्य हो उसे अवश्य ग्रहण करना चाहिए।
— Satyam Mishra/सत्यम् मिश्र (@satyammlive) January 4, 2022
राजस्थान के नागौर का ये वीडियो वायरल हो रहा है।1 मोर की मृत्यु हो गई
वहीँ उनके पीछे पीछे मोर का साथी भी चलता रहा।मोर अपने मुर्दा साथी के पीछे वहां तक चलता रहा जहां अंतिम संस्कार हुआ। pic.twitter.com/Unwyjc18PC
वीडियो में दिख रहा है कि एक मोर की लाश दो लोग ले जा रहे हैं. लेकिन उनके पीछे पीछे उस मोर का साथी भी चला जा रहा है. बताया जा रहा है कि मोर अपने मुर्दा साथी के पीछे वहां तक चलता रहा जहां साथी मोर की लाश का अंतिम संस्कार किया गया.
ये वीडियो वाकई में मर्मस्पर्शी है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. लोग इस वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. वायरल वीडियो में प्यार, लगाव, स्नेह, विरह और एक दोस्ती दिख रहा है. इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट किया है- काश ऐसा दोस्त सभी को मिले. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया है- दोस्ती हो तो ऐसी हो, वर्ना ना हो.