विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2016

मुंबई : जब इस कैब ड्राइवर ने युवा महिला को बदमाशों के चंगुल में फंसने से बचाया...

मुंबई : जब इस कैब ड्राइवर ने युवा महिला को बदमाशों के चंगुल में फंसने से बचाया...
मुंबई के एक बुजुर्ग कैब ड्राइवर ने सही समय पर आकर एक महिला की जिंदगी बचाई. हृयूमंस ऑफ बांबे फेसबुक पेज की पोस्‍ट पर इस घटना का पूरा ब्‍यौरा है. उसमें बताया गया है कि किस तरह इस बुजुर्ग कैब ड्राइवर ने अपने दिमागी कौशल का परिचय देते हुए एक युवा महिला को बदमाशों के चंगुल में फंसने से बचा लिया. 17 अक्‍टूबर की इस पोस्‍ट पर सोशल मीडिया पर अब तक 28 हजार रिएक्‍शंस मिल चुके हैं और फेसबुक पर तकरीबन 2200 बार शेयर किया गया है. फेसबुक पर कमेंट करने वाले लोगों ने इस अनाम कैब ड्राइवर को 'चाचा' कहकर संबोधित किया है. यह ड्राइवर पिछले 35 सालों से कैब चला रहा है.

दरअसल यह घटना रात साढ़े बारह बजे की है जब उस कैब ड्राइवर ने एक युवा महिला को निर्जन सड़क से गुजरते देखा. उसने फेसबुक पर कहा, ''इस तरह की संकरी गलियों में रात में ज्‍यादा लोग नहीं होते. उस दौरान मैंने उसे देखा. मुझे वह बेहद परेशान दिख रही थी और शराब के नशे में दो-तीन लोग उसके पीछा कर रहे थे. सीटियां बजा रहे थे और फब्तियां कस रहे थे.''  

कैब ड्राइवर सड़क के दूसरे छोर पर था. उसने तत्‍काल दिमाग लगाया और उनका ध्‍यान भटकाने लगाने के लिए वह गाड़ी का हॉर्न तेजी से बजाने लगा. उसका आइडिया काम कर गया. उसने कहा, ''इस शोर से वह घबरा गए और तुरंत दूसरी दिशा में भाग गए.''

सिर्फ इतना ही नहीं, उन लोगों के भागने के बाद उसने सड़क पार की और भयग्रस्‍त महिला की मदद के लिए हाथ बढ़ाया. डर के मारे उसका चेहरा पीला पड़ गया था . ड्राइवर के मुताबिक, ''गाड़ी में उसके बैठने के बाद दो-तीन मिनट तक चुप्‍पी रही. कुछ ही दूरी पर महिला का घर था. जब वह उतरी तो उसने मेरे दोनों हाथ पकड़ लिए और रोना शुरू कर दिया और बारंबार आभार प्रकट करने लगी. उसने मुझे रुकने के लिए कहा और घर के अंदर चली गई. जब वह बाहर आई तो उसके हाथ में रसगुल्‍ले का एक डिब्‍बा था. उसने मुझसे अपने परिवार के लिए उन्‍हें रखने का आग्रह किया और आभार प्रकट करते हुए चली गई. इस पूरे घटनाक्रम में महज 10 मिनट ही बीते लेकिन मेरे ख्‍याल से अब वह रात मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई कैब ड्राइवर, कैब ड्राइवर, मुंबई, Mumbai Cab Driver, Cab Driver, Mumbai, Humans Of Bombay, हृयूमंस ऑफ बांबे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com