
शादी यानि उत्साह, मौज-मस्ती, थोड़ा सा रोना धोना, सजना-धजना और इसके अलावा ढेर सारे इमोशन की खिचड़ी। यह एक मौका होता है जिससे जुड़ी कई बातें और यादें हमेशा के लिए दिमाग में कैद हो जाती हैं जिसे हम अपने बच्चे और उनके भी बच्चों को बड़ी दिलचस्पी के साथ सुनाते हैं। ऐसा ही कुछ इस सिख जोड़े की शादी में हुआ जिसे सब याद रखेंगे लेकिन दूल्हा तो इसे शायद भूल ही नहीं पाएगा।
सिख शादी से जुड़ी एक मज़ेदार क्लिप इन दिनों यूट्यूब पर छाई हुई है जिसे देखकर हंसी आ जाना वाजिब है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि किस तरह दूल्हा-दुल्हन, गुरुद्वारे में फेरे ले रहे हैं लेकिन तभी दूल्हा थोड़ा असहज-सा हो रहा है - पता चलता है कि दूल्हे ने शेरवानी के नीचे जो पजामा पहना है उसका नाड़ा खुल चुका है। अब बताइए शादी के दिन दूल्हे के साथ ऐसा मज़ाक कौन भूल पाएगा...
यादगार बन गई शादी
46 सेकंड के इस वीडियो में दूल्हा अपने पजामे को बड़ी मुश्किल से पकड़कर फेरे लगा रहा है कि तभी उनकी एक रिश्तेदार मदद के लिए आगे आती है। ज़ाहिर है हंसी तो किसी की रुक नहीं रही था, लेकिन फिर मदद के लिए लड़के वाले आगे नहीं आएंगे तो कौन आएगा। दूल्हा-दुल्हन की भी हंसी नहीं रुक रही है और ऐसे मौके पर रिश्तेदार ने वही किया जो वे सदियों से करते आ रहे हैं, यह वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया...
तो देखिए इस वीडियो को और अगर इसे देखकर आपको अपनी या किसी दूसरे की शादी का कोई किस्सा याद आ जाए तो नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर भी कीजिए -
सिख शादी से जुड़ी एक मज़ेदार क्लिप इन दिनों यूट्यूब पर छाई हुई है जिसे देखकर हंसी आ जाना वाजिब है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि किस तरह दूल्हा-दुल्हन, गुरुद्वारे में फेरे ले रहे हैं लेकिन तभी दूल्हा थोड़ा असहज-सा हो रहा है - पता चलता है कि दूल्हे ने शेरवानी के नीचे जो पजामा पहना है उसका नाड़ा खुल चुका है। अब बताइए शादी के दिन दूल्हे के साथ ऐसा मज़ाक कौन भूल पाएगा...
यादगार बन गई शादी
46 सेकंड के इस वीडियो में दूल्हा अपने पजामे को बड़ी मुश्किल से पकड़कर फेरे लगा रहा है कि तभी उनकी एक रिश्तेदार मदद के लिए आगे आती है। ज़ाहिर है हंसी तो किसी की रुक नहीं रही था, लेकिन फिर मदद के लिए लड़के वाले आगे नहीं आएंगे तो कौन आएगा। दूल्हा-दुल्हन की भी हंसी नहीं रुक रही है और ऐसे मौके पर रिश्तेदार ने वही किया जो वे सदियों से करते आ रहे हैं, यह वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया...
तो देखिए इस वीडियो को और अगर इसे देखकर आपको अपनी या किसी दूसरे की शादी का कोई किस्सा याद आ जाए तो नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर भी कीजिए -
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाबी वीडियो, वायरल वीडियो, यूट्यूब, शादी का वीडियो, Punjabi Video, Viral Video, You Tube, Very Funny Punjabi Comedy Video, Punjabi Wedding Ceremony