
सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. इंसानों से ज़्यादा लोग जानवरों के वीडियोज़ देखना बेहद पसंद करते हैं. जानवरों में भी लोग बंदर से जुड़े पोस्ट को लाइक करते हैं. इसके पीछे की वजह ये है कि बंदर नटखट और चंचल जानवर होता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर बंदर से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर एक शख्स का चश्मा चुरा लेता है. जब शख्स चश्मा मांगता है तो वो घूस की पेशकश कर देता है. ये वीडियो ज़रा हटके है, संभल कर देखिएगा.
वीडियो देखें
Smart ????????????
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) October 28, 2021
Ek haath do,
Ek haath lo ???????????????????? pic.twitter.com/JHNnYUkDEw
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है एक बंदर पिंजड़े के ऊपर बैठा हुआ है. उसने एक शख्स का चश्मा चुरा रखा है. जब शख्स ने अपना चश्मा मांगा तो बंदर ने देने से मना कर दिया. बाद में बंदर को एक ड्रिंक घूस में देनी पड़ी तब उसे उसका चश्मा वापस मिला. इस वीडियो को देखकर लोग ख़ूब हंस रहे हैं. इस वीडियो को रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं आई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं