विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2017

राजनीति में चर्चित रही केंद्रीय मंत्री की यह शानदार हवेली फिर सुर्खियों में

यूनेस्को ने केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित धर्मपुरा हवेली को एशिया पैसेफिक हेरीटेज अवार्ड से नवाजा

राजनीति में चर्चित रही केंद्रीय मंत्री की यह शानदार हवेली फिर सुर्खियों में
दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित धर्मपुरा हवेली जिसे अब गोयल हवेली भी कहा जाता है.
नई दिल्ली: एक केंद्रीय मंत्री की हवेली दिल्ली की राजनीति में चर्चा का विषय रही है...अब यूनेस्को ने एशिया पैसेफिक हेरीटेज के अवार्ड से इस हवेली को नवाजा है. यह चांदनी चौक की तंग गलियों में स्थित धर्मपुरा हवेली है जो अब गोयल हवेली के नाम से जानी जाती है.

दो सौ साल पुरानी इस  हवेली की जर्जर हालत की फोटो को सहेजकर रखा गया है. पहले यह हवेली मुगलों के पास थी, फिर कई हाथों से होते हुए केंद्रीय मंत्री विजय कुमार गोयल के पास आई. साठ कमरों की इस हवेली के पुर्ननिर्माण में छह साल लगे. निर्माण के दौरान एक रहस्यमय खाली तिजोरी और गुप्त रास्ते भी मिले. हालांकि मंत्री जी विजय गोयल कहते हैं इस तिजोरी में उन्हें फूटी कौड़ी भी नहीं मिली.
 
dharmpura haweli vijay goel chandni chowk

लोग बताते हैं कि मंत्री जी को हवेली का शौक है वरना इसका रीस्टोरेशन करना आसान नहीं था. इस हवेली में तीन किरायेदार थे. विजय गोयल कहते हैं कि जैसे किरायेदारों से घर खाली कराया जाता है उसी तरह से खाली कराया है.
 
dharmpura haweli vijay goel chandni chowk

स्कूल आफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग के डीन प्रोफेसर महावीर बताते हैं कि पुरानी हवेलियों के जीर्णोद्धार का काम कराने के लिए कारीगर नहीं मिल पाते हैं.

VIDEO : 225 साल पुरानी दुकान बंद


धर्मपुरा की इस हवेली में अब पांच सितारा होटल चलता है. हवेली की मरम्मत कराने के दौरान विजय कुमार गोयल पर कई आरोप लगे. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि इस हवेली पर करोड़ों रुपये का प्रापर्टी टैक्स था जिसे एमसीडी से माफ कराने के लिए गोयल ने अपने रसूख का इस्तेमाल किया. जवाब में विजय गोयल कहते हैं कि हमारा ही प्रापर्टी टैक्स माफ नहीं किया गया बल्कि कई हवेलियों का माफ किया गया. चांदनी चौक में ऐतिहासिक विरासत की ज्यादातर हवेलियां मकान मालिक और किरायेदारों के विवाद में फंसी हैं. लेकिन सारी हवेलियों की किस्मत धर्मपुरा हवेली जैसी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com