विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2017

पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने गायित्री मंत्र का जाप करने वाली गायिका का यूं बढ़ाया हौसला

पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने गायित्री मंत्र का जाप करने वाली गायिका का यूं बढ़ाया हौसला
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ
नई दिल्ली: पाकिस्तान से अक्सर अल्पसंख्यकों के पलायन और अत्याचार से जुड़ी खबरें सुनने को मिलती हैं, लेकिन इन सबके बीच जब पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ गायत्री मंत्र सुने तो बात कुछ अलग हो जाती है. दरअसल, होली समारोह में एक युवती ने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की उपस्थिति में गायत्री मंत्र गाया तो उन्होंने तालियां बजाकर युवती का हौंसला बढ़ाया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक-सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को कराची का बताया जा रहा है, जहां होली के मौके पर हिन्दू समुदाय ने एक कार्यक्रम रखा था. इस समारोह में नवाज शरीफ बतौर अतिथि पहुंचे थे. यहां नवाज शरीफ ने अपने संबोधन की शुरुआत में लोगों को हैप्पी होली कहा. उन्होंने आगे यह भी कहा कि वह किसी धर्म विशेष के नहीं, बल्कि सबके पीएम हैं. सबकी सेवा उनका फर्ज है. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगवलार को होली के मौके पर हिंदू समुदाय के लोगों के लिए दिए गए अपने संदेश में कहा कि जबरन धर्मांतरण और दूसरे धर्म के पूजा स्थलों को नुकसान पहुंचाना इस्लाम और पाकिस्तान में अपराध है. उन्होंने कहा कि यह किसी का काम नहीं कि वह फैसला करे कि कौन जन्नत जाएगा और कौन जहन्नुम लेकिन पाकिस्तान को धरती पर जन्नत बनाना है.

नवाज शरीफ ने यह भी कहा, 'कुछ लोग पगड़ी पहनते हैं, तो कुछ चोगा धारण करते हैं कुछ सूट और टाई पहनना पसंद करते हैं जबकि कुछ लोग सलवार कमीज पहनते हैं. लेकिन ये सभी अल्लाह के बंदे हैं. मजहब की आजादी ऊपर वाले ने दी है. हम इसे छीनने वाले कोई नहीं होते.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
चाचा ने एकदम से वक्त बदल दिया...अनोखे करवाचौथ से इंटरनेट पर छिड़ी बहस, कुछ ने काटी मौज तो वहीं कुछ ने जताई आपत्ति
पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने गायित्री मंत्र का जाप करने वाली गायिका का यूं बढ़ाया हौसला
51 लाख रुपये के रंग-बिरंगे नोटों से सजा मां दुर्गा का पंडाल, भव्य दरबार की खूबसूरती देख मंत्रमुग्ध हुए लोग, Video वायरल
Next Article
51 लाख रुपये के रंग-बिरंगे नोटों से सजा मां दुर्गा का पंडाल, भव्य दरबार की खूबसूरती देख मंत्रमुग्ध हुए लोग, Video वायरल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com