सोशल मीडिया (Social Media) के ज़माने में आज सभी लोग जागरुक हैं. हमें इंटरनेट (Internet) पर कई ऐसी ख़बरें पढ़ने को मिल जाती हैं, जो ज़रा हटके (Offbeat News) हैं. अभी हाल ही में मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) के दूसरे वर्ष के इंजीनियरिंग छात्र ने एक अनोखा कारनाम किया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस छात्र का नाम सार्थक शर्मा है, जो दिल्ली के रहने वाले हैं.
अभी हाल ही में में सार्थक ने डिस्कॉर्ड बग (Discord) का पता लगाया है. इस वजह से सार्थक को ईनाम भी मिला है. सार्थक ने एक बग की पहचान की है, जिसके कारण इन्हें अघोषित ईनाम भी मिला है. सार्थक शर्मा मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कर रहा है। उन्होंने जीएसओसी - गूगल समर ऑफ कोड 2020 में भाग लिया था. यह एक वैश्विक कार्यक्रम है जो अधिक छात्र डेवलपर्स को ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर विकास में लाने पर केंद्रित है.
क्या है Discord?
Discord एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. पूरी दुनिया में करोड़ों लोग इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं. इस एप्लिकेशन के ज़रिए सभी उम्र के लोग अपने पसंद के लोगों से जुड़ते हैं. गेमिंग के क्षेत्र के लोग हों या फिर सोशल वर्कर, सभी लोग इस प्लेटफॉर्म का प्रयोग करते हैं.
Discord हर साल बग निकालने के लिए वैश्विक तौर पर एक कॉम्पीटिशन करवाती है. इसमें प्रतिभागियों को बग निकालने के लिए कहा जाता है. जो विजेता होते हैं, उन्हें सम्मान दिया जाता है. ऐसे में भारत के रहने वाले सार्थक शर्मा ने ये कारनाम कर दिखाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं