विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2019

सोशल मीडिया पर स्टार है ये कुत्ता, अपने सिर पर किसी भी चीज को कर सकता है बैलेंस, देखें VIDEO

कई बार कुत्ते कुछ इस तरह का कारनामा कर जाते हैं जिसे देखकर हैरानी होती है.

सोशल मीडिया पर स्टार है ये कुत्ता, अपने सिर पर किसी भी चीज को कर सकता है बैलेंस, देखें VIDEO
इस कुत्ते के कारनामे देखकर हैरान हो जाते हैं लोग
नई दिल्ली:

कुत्तों को हमेशा से ही इंसान का सबसे करीबी और वफादार जानवर माना जाता है. कई बार कुत्ते कुछ इस तरह का कारनामा कर जाते हैं जिसे देखकर हैरानी होती है. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने सिर पर कई चीजों को आसानी से संतुलित कर लेता है. उसके इस हुनर को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं.        

बाघिन 'नूर' के लिए आपस में भिड़ गए 2 बाघ, हुई जबरदस्त उठापटक, देखें VIDEO

इस कुत्ते के मालिक पॉल लावेरी हैं और उन्होंने अपने कुत्ते के सिर पर कई तरह के टॉय रखे जिसे उसने आसानी से संभाल लिया. ये कुत्ता केवल टॉय ही नहीं बल्कि पानी से भरे ग्लास, पिज्जा के टुकड़े, प्लांट पॉट, फल और कई चीजों को भी आसानी से अपने सिर पर रख सकता है. 

इस कुत्ते का इंस्टाग्राम पर एक पेज भी है. इस पेज का नाम harlso_the_balancing_hound है और इसके 1.15 लाख फॉलोअर्स हैं. इस पेज पर अब तक 311 पोस्ट किये हैं और सभी में इस कुत्ते का कमाल देखा जा सकता है. 

दिल्‍ली के चिड़‍ियाघर में शेर के बाड़े में घुस गया शख्‍स, सहलाने लगा जंगल के राजा के बाल, देखें Video

ऐसा नहीं है कि ये कारनामे करने वाला कुत्ता केवल इंस्टा पर ही मौजूद है. बल्कि इसे फेसबुक, टिकटॉक, यू ट्यूब और ट्विटर पर भी खूब वाहवाही मिल रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com