कुत्तों को हमेशा से ही इंसान का सबसे करीबी और वफादार जानवर माना जाता है. कई बार कुत्ते कुछ इस तरह का कारनामा कर जाते हैं जिसे देखकर हैरानी होती है. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने सिर पर कई चीजों को आसानी से संतुलित कर लेता है. उसके इस हुनर को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं.
बाघिन 'नूर' के लिए आपस में भिड़ गए 2 बाघ, हुई जबरदस्त उठापटक, देखें VIDEO
इस कुत्ते के मालिक पॉल लावेरी हैं और उन्होंने अपने कुत्ते के सिर पर कई तरह के टॉय रखे जिसे उसने आसानी से संभाल लिया. ये कुत्ता केवल टॉय ही नहीं बल्कि पानी से भरे ग्लास, पिज्जा के टुकड़े, प्लांट पॉट, फल और कई चीजों को भी आसानी से अपने सिर पर रख सकता है.
इस कुत्ते का इंस्टाग्राम पर एक पेज भी है. इस पेज का नाम harlso_the_balancing_hound है और इसके 1.15 लाख फॉलोअर्स हैं. इस पेज पर अब तक 311 पोस्ट किये हैं और सभी में इस कुत्ते का कमाल देखा जा सकता है.
ऐसा नहीं है कि ये कारनामे करने वाला कुत्ता केवल इंस्टा पर ही मौजूद है. बल्कि इसे फेसबुक, टिकटॉक, यू ट्यूब और ट्विटर पर भी खूब वाहवाही मिल रही है.