इंसान खुद को सबसे काबिल और जिंदादिल मानते हैं लेकिन कुछ जानवर भी ऐसे हैं जिनमें ये खासियत कूट-कूट कर भरी होती है. एक ऐसे से डॉगी का वीडियो वायरल हो रहा है जो इंसानों की तरह साइकिलिंग करना जानता है. इस क्यूट डॉगी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसकी काबिलियत देख लोग दंग हैं और उसकी क्यूट हरकतों के कायल हो रहे हैं. अपने मालिक के साथ साइकिल की सैर करते इस डॉगी के वीडियो को 1.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
वीडियो देखिए
“I'm helping” ???? pic.twitter.com/ApOlV2eMFY
— Buitengebieden (@buitengebieden) June 7, 2022
हवा में साइकिलिंग करता दिखा डॉगी
वायरल वीडियो में ब्राउन कलर का एक बेहद क्यूट डॉगी नजर आ रहा है. एक शख्स साइकिल चलाता दिख रहा है और डॉगी हारनेस की मदद से शख्स के सीने से बंधा हुआ है. ये नजारा किसी को भी खुश कर दे. युवक बड़े ही आराम से साइकिल चला रहा होता है, इस दौरान डॉगी भी सेम टू सेम हरकतें करता है, यानी वो भी साइकिलिंग करता नजर आता है. हालांकि उसके पैर पैडल पर नहीं होते वह हवा में ही साइकिलिंग करता दिखता है. ऐसा लगता है जैसे वह हवा में तैर रहा हो. इस प्यारे से डॉगी का ये क्यूट सा वीडियो नेटिजन्स का दिल जीत रहा है.
1.2 मिलियन व्यूज
Buitengebieden नाम के पेज से ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो को 1.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं वीडियो पर 85 हजार से अधिक लाइक्स और 14 हजार से अधिक रिट्वीट्स आए हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, आई एम हेल्पिंग यानी मैं इनकी मदद कर रहा हूं. बता दें कि हाल ही में कुत्ते और बत्तख का एक क्यूट वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें डॉगी अपने फ्रेंड डक की पीठ पर बैठा मस्ती करता नजर आया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं