अरविंद गोरवाल द्वारा अपलोड किए गए यूट्यूब वीडियो का स्क्रीनशॉट
आईआईटी बॉम्बे से पढ़ चुके और पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स जरा गौर फरमाएं.. आपको शायद ही इस बात का अंदाजा होगा कि आपका कैंपस किस हद तक खूबसूरत है! नीचे दिए गए वीडियो को देखने से पहले आपने अपने कैंपस को इस नजर से शायद ही देखा हो...
यह वीडियो यूट्यूब पर आईआईटी बॉम्बे के स्टूडेंट अरविंद गोरवाल ने पोस्ट किया है। संभावना इस बात की ज्यादा है कि इसे ड्रोन कैमरे से शूट किया गया है। यह एरियल व्यू कैंपस के विभिन्न कोणों को दिखाता है। मेन बिल्डिंग, कई दूसरे ब्लॉक्स, दो बड़े बास्केटबॉल कोर्ट, क्रिकेट का खूब बड़ा सा प्लेग्राउंड, एम्फिथियेटर, स्विमिंग पूल और भी न जाने क्या क्या...।
लेक की तरफ वाला कैंपस के हिस्से में हरियाली भरपूर है। वीडियो बनाया भी बेहद समझदारी से गया लगता है.. सुबह की शुरुआत से शुरू होता यह वीडियो रात के फुटेज पर जाकर खत्म होता है। वैसे इसे आप देखेंगे तो बस देखते रह जाएंगे.. इसलिए अब वीडियो क्लिक कर ही लीजिए..
यह वीडियो यूट्यूब पर आईआईटी बॉम्बे के स्टूडेंट अरविंद गोरवाल ने पोस्ट किया है। संभावना इस बात की ज्यादा है कि इसे ड्रोन कैमरे से शूट किया गया है। यह एरियल व्यू कैंपस के विभिन्न कोणों को दिखाता है। मेन बिल्डिंग, कई दूसरे ब्लॉक्स, दो बड़े बास्केटबॉल कोर्ट, क्रिकेट का खूब बड़ा सा प्लेग्राउंड, एम्फिथियेटर, स्विमिंग पूल और भी न जाने क्या क्या...।
लेक की तरफ वाला कैंपस के हिस्से में हरियाली भरपूर है। वीडियो बनाया भी बेहद समझदारी से गया लगता है.. सुबह की शुरुआत से शुरू होता यह वीडियो रात के फुटेज पर जाकर खत्म होता है। वैसे इसे आप देखेंगे तो बस देखते रह जाएंगे.. इसलिए अब वीडियो क्लिक कर ही लीजिए..
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं