वर्जीनिया (Virginia) के टाइडवाटर कम्युनिटी कॉलेज (TCC) के एक प्रोफेसक आज-कल इंटरनेट पर छाए हुए हैं. दरअसल, इनका नाम प्रोफेसर डेविड राइट (Professor David Wright) है जो वर्जीनिया के कॉलेज में फिजिक्स (Physics) पढ़ाते हैं. प्रोफेसर डेविड के एक वीडियो क्लिप को उनकी एक छात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और इसके बाद से ही यह क्लिप काफी वायरल हो रही है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. डेलीमेल के मुताबिक टीसीसी की छात्रा एरिका ने अपने प्रोफेसर डेविड राइट की क्लासेज के कुछ वीडियोज को एक साथ कंपाइल करके अपने हैंडल पर शेयर किया है.
इस क्लिप में प्रोफेसर डेविड कई अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं, जो फिजिक्स से जुड़े हुए हैं. इनमें कीलों के बिस्तर पर लेटने से लेकर न्यूटन के दूसरे लॉ और एक पोगो स्टिक से गुरुत्वाकर्षण शक्ति को समझना आदि शामिल है. 70 साल के प्रोफेसर अपने छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए आज भी इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं और पढ़ाई को मजेदार बनाते हैं.
एरिका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ''आप सभी को यह वीडियो कोलाज जरूर देखना चाहिए, जिसमें मेरे फिजिक्स प्रोफेसर बहुत सी क्रेजी चीजें कर रहे हैं. वह 70 साल के हैं और फिर भी हमारे लिए यह सब कर रहे हैं''.
Y'all need to see this video collage of all the crazy things my Physics Professor did this semester He's in his 70s and is still doing all of this for uspic.twitter.com/JaICjzVB5I
— Erica (@its_riccaa) December 11, 2019
इस वीडियो को 12 दिसंबर को शेयर किया गया था और तब से अब तक 25.3 मिलियन बार इसे देखा गया है और 1.71 मिलियन से अधिक लोगों ने इसे पसंद किया है. इसके बाद एरिका ने अपने प्रोफेसर का एक अन्य वीडियो शेयर किया. इसमें प्रोफेसर डेविड बता रहे हैं कि वह किस तरह से इस प्रोफेशन में आए और क्यों उनकी उम्र से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
So here's some of the answers to the questions y'all had for Dr.Wright pic.twitter.com/UI8Mf1c9Ov
— Erica (@its_riccaa) December 12, 2019
प्रोफेसर के जुनून ने ट्विटर पर लोगों का दिल जीत लिया है जबकि कुछ ने उनके दिलचस्प तरीकों को पसंद किया. वहीं कई ने फिजिक्स को एक मजेदार विषय बनाने के लिए प्रोफेसर की सराहना की.
यहां देखें ट्वीट्स-
HE'S A CERTIFIED NATIONAL TREASURE
— TOKUNBO (@REALLYADONIS) December 12, 2019
you can tell how much this man loves his job and it's amazing i hope every student gets to experience a teacher like this at least once
— pleading eyes emoji (@AladdinButUgly) December 12, 2019
— Metanoia Panda (@AdornByPanda) December 12, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं