विज्ञापन

23 साल के इस शख्स की नाक से निकला बचपन में फंसा पासा, 20 साल झेलता रहा दर्द, फिर जो हुआ, यकीन कर पाना है मुश्किल

ज़ियाओमा नाम के इस व्यक्ति को लगभग एक महीने से लगातार छींक, नाक बंद होने और नाक बहने की समस्या थी, जिसके बाद उसे डॉक्टर के पास जाना पड़ा.

23 साल के इस शख्स की नाक से निकला बचपन में फंसा पासा, 20 साल झेलता रहा दर्द, फिर जो हुआ, यकीन कर पाना है मुश्किल
20 सालों तक नाक में फंसा रहा पासा, अचानक बिगड़ी तबीयत तो खुला राज

चीन के जियान में रहने वाले 23 वर्षीय शख्स ने हाल ही में एक पासा यानी डाइस (Dice) निकालने के लिए सर्जरी करवाई, जो दो दशकों से उसकी नाक में फंसा हुआ था. ज़ियाओमा नाम के इस शख्स को लगभग एक महीने से लगातार छींक, नाक बंद होने और नाक बहने की समस्या थी, जिसके बाद उसे डॉक्टर के पास जाना पड़ा.

शुरू में, ज़ियाओमा ने पारंपरिक चीनी चिकित्सा के ज़रिए राहत पाने की कोशिश की, लेकिन उसके लक्षण और भी बदतर होते गए. जब ​​इलाज से राहत नहीं मिली, तो वह जियान गाओक्सिन अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने पाया कि उन्हें एलर्जिक राइनाइटिस है. हालांकि, आगे की जांच में कुछ और असामान्य बात सामने आई. ओटोलरींगोलॉजिस्ट डॉ यांग रोंग द्वारा की गई एंडोस्कोपी में ज़ियाओमा की नाक के रास्ते में एक बाहरी वस्तु का पता चला.

चौंकाने वाली खोज

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टरों ने नाक की एंडोस्कोपी के दौरान स्राव से ढकी एक छोटी, सफेद वस्तु की खोज की. निकालने पर पता चला कि यह दो सेंटीमीटर का पासा था, जो लंबे समय तक ज़ियाओमा की नाक में फंसे रहने के कारण आंशिक रूप से जंग खा गया था. यांग ने बताया, "पासा आस-पास के ऊतकों से चिपक गया था, और इसे निकालना जोखिम भरा था क्योंकि यह उसके वायुमार्ग में गिर सकता था, जिससे दम घुटने का खतरा हो सकता था."

बचपन की घटना?

ज़ियाओमा का मानना ​​है कि जब वह सिर्फ़ तीन या चार साल का था, तब पासा उसकी नाक में घुस गया होगा. खेलते समय, उसने संभावित परिणामों को समझे बिना इसे डाला होगा. वर्षों की असुविधा के बावजूद, हाल के हफ़्तों में ही उसके लक्षण इतने गंभीर हो गए थे कि उसे डॉक्टर के पास जाना पड़ा.

पासे को निकालने के लिए किया गया ऑपरेशन जटिल प्रक्रिया थी, क्योंकि यह ज़ियाओमा की नाक में आस-पास के ऊतकों से मजबूती से चिपक गया था. शुक्र है कि ऑपरेशन सफल रहा. हालांकि, डॉक्टर विदेशी वस्तु की लंबे समय तक मौजूदगी के कारण किसी भी संभावित दीर्घकालिक स्वास्थ्य प्रभाव के बारे में अनिश्चित हैं.

यांग ने यह भी चेतावनी दी, "माता-पिता को बच्चों की नाक में विदेशी वस्तुओं के बारे में सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि वे जीवन के लिए ख़तरा पैदा कर सकते हैं. अगर इलाज न किया जाए, तो ऐसी वस्तुएं वायुमार्ग में चली जा सकती हैं, जो एक इमरजेंसी के हालात पैदा कर सकता है."

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com