मंगलयान से भेजी गई ओपिर चश्मा की तस्वीर
नई दिल्ली:
भारत के मार्स ऑर्बिटर मिशन मंगलयान ने स्वतंत्रता दिवस की खुशियों में चार चांद लगा दिया। मंगलयान ने मंगल ग्रह पर मौजूद सोलर सिस्टम की सबसे बड़ी घाटी 'वैलिस मरीनेरिस' की तीन आयामी (थ्री डाइमेंशनल) तस्वीरें भेजी है।
लाल ग्रह की सतह से 1857 किलोमिटर की ऊंचाई से मंगलयान ने अपने खास रंगीन कैमरे से जिस हिस्से की तस्वीरें खींची है, उसे 'ओपिर चस्मा' कहते हैं।
आपको बता दें कि वैलिस मरिनेरिस करीब 5000 किलोमीटर लंबी है। इसमें कई सारे चश्में या घाटियां हैं, और ओपिर चश्मा 62 किलोमीटर चौड़ा है और उच्च चट्टानों से घिरा हुआ है।
लाल ग्रह की सतह से 1857 किलोमिटर की ऊंचाई से मंगलयान ने अपने खास रंगीन कैमरे से जिस हिस्से की तस्वीरें खींची है, उसे 'ओपिर चस्मा' कहते हैं।
ओपिर चश्मा मंगल ग्रह पर मौजूद सोलर सिस्टम की सबसे बड़ी घाटी का हिस्सा है
आपको बता दें कि वैलिस मरिनेरिस करीब 5000 किलोमीटर लंबी है। इसमें कई सारे चश्में या घाटियां हैं, और ओपिर चश्मा 62 किलोमीटर चौड़ा है और उच्च चट्टानों से घिरा हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मंगल ग्रह, लाल ग्रह, मंगलयान, वैलिस मरीनेरिस, ओपिर चश्मा, Mangalyaan, Mars Orbiter Mission, Mars Photos, Independence Day, स्वतंत्रता दिवस